24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अदाणी एंटरप्राइजेज ने कर दिया कमाल, मात्र 3 घंटे में बिक गए 1,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड इश्यू

Adani Enterprises: अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के 1,000 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) इश्यू को महज तीन घंटे में पूरा सब्सक्रिप्शन मिल गया. कंपनी ने इस बॉन्ड पर सालाना 9.3% ब्याज की पेशकश की थी, जिसे ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर लॉन्च किया गया था. पूरी भागीदारी गैर-संस्थागत निवेशकों की रही. यह अदाणी ग्रुप का दूसरा सार्वजनिक बॉन्ड इश्यू था. इस मजबूत प्रतिक्रिया से अदाणी ब्रांड की खुदरा निवेशकों के बीच बढ़ती पकड़ और वित्तीय विश्वसनीयता स्पष्ट होती है.

Adani Enterprises: अदाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने बुधवार को तो कमाल ही कर दिया. कंपनी का 1,000 करोड़ रुपये का बॉन्ड इश्यू खुलने के महज तीन घंटे के भीतर ही पूरी तरह से बिक गया. शेयर बाजार से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, यह निर्गम सुबह खुला और दोपहर 3:30 बजे तक इसे 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां प्राप्त हो चुकी थीं.

क्या है एनसीडी और कैसे किया गया इश्यू

यह निर्गम गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के रूप में था, जिसे कंपनियां निवेशकों से कर्ज जुटाने के लिए जारी करती हैं. इस प्रकार के बॉन्ड में निवेशकों को निश्चित ब्याज दर का भुगतान किया जाता है और यह शेयर में बदले नहीं जा सकते. अदाणी एंटरप्राइजेज ने इस बॉन्ड पर सालाना 9.3% तक ब्याज देने की पेशकश की थी, जो बाजार में आकर्षक मानी जा रही है.

पहले आओ, पहले पाओ का असर

यह बॉन्ड इश्यू पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर रखा गया था. इसमें खास बात यह रही कि पूरी भागीदारी गैर-संस्थागत निवेशकों (एनएनआई वर्ग) की थी. एक प्रमुख प्रबंधक के अनुसार, “गैर-संस्थागत वर्ग से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया इस निर्गम को अन्य बॉन्ड पेशकशों से अलग बनाती है.”

अदाणी ब्रांड बना निवेशकों का भरोसेमंद नाम

पिछले वर्ष सितंबर में भी अदाणी एंटरप्राइजेज ने 800 करोड़ रुपये का पहला पब्लिक बॉन्ड इश्यू लाया था, जिसे पहले दिन ही 90% सब्सक्रिप्शन मिला था. इस बार के इश्यू में 500 करोड़ रुपये का आधार आकार था, जिसे 500 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का विकल्प रखा गया था. इस तरह कुल इश्यू आकार 1,000 करोड़ रुपये हो गया.

इसे भी पढ़ें: Gold Price Updates: मानसून की बरसात में गिर गया सोना, चांदी की चमक पड़ गई फीकी

क्यों है यह इश्यू खास

  • निवेशकों को उच्च ब्याज दर
  • पूर्ण सुरक्षा वाला सूचीबद्ध एनसीडी
  • केवल खुदरा और एनएचआई वर्ग की भागीदारी
  • बाजार में ब्रांड अदाणी की बढ़ती पकड़

इसे भी पढ़ें: नामीबियाई डॉलर के मुकाबले कितना मजबूत है रुपया, जानकर रह जाएंगे हैरान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel