27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अदाणी पावर, अदाणी ग्रीन से लेकर अदाणी एंटरप्राइजेज तक के शेयर बने रॉकेट, जानें वजह

Adani Group Share: अदाणी ग्रुप के शेयरों में आई उछाल मुख्य रूप से फंड जुटाने की योजनाओं और सकारात्मक बाजार भावनाओं के कारण है. हालांकि, बाजार विशेषज्ञों की ओर से निवेशकों को सट्टा गतिविधियों से बचने और कंपनी के आधिकारिक बयानों का इंतजार करने की सलाह दी जा रही है.

Adani Group Share: पिछले कुछ हफ्तों से अदाणी ग्रुप की कंपनियों जैसे अदाणी पावर, अदाणी ग्रीन और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में जोरदार बढ़ोतरी देखी जा रही है. शेयर बाजार में इनके शेयर रॉकेट बने हुए हैं. मंगलवार, 14 जनवरी को अदाणी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी गई, जिससे ये सभी हरे निशान पर पहुंच गए. अदाणी पावर, अदाणी ग्रीन एनर्जी, और अदाणी एंटरप्राइजेज सहित ग्रुप के 10 शेयरों में 18% तक की बढ़त दर्ज की गई.

अदाणी ग्रुप के शेयरों का परफॉर्मेंस

अदाणी पावर

  • एनएसई पर 18% से ज्यादा की बढ़त
  • शेयर मूल्य 532.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद

अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस

  • अदाणी ग्रीन का मूल्य 1,002.85 रुपये पर पहुंचा.
  • अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 773.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.

अदाणी ग्रुप की दूसरी कंपनियों के शेयर

  • अदानी टोटल गैस: 9% से अधिक की बढ़त के साथ 687.60 रुपये प्रति शेयर पर पहुंचा.
  • एनडीटीवी: 9% की बढ़त के साथ 152.10 रुपये प्रति शेयर पर पहुंचा.
  • अदाणी एंटरप्राइजेज: 8.50% बढ़त के साथ 2,414.25 रुपये प्रति शेयर पर पहुंचा.
  • एसीसी, अदानी पोर्ट्स, अंबुजा सीमेंट: 4-5% की बढ़त दर्ज

अदाणी ग्रुप के शेयरों में क्यों आई उछाल

  • बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अदाणी ग्रुप फंड जुटाने की योजना बना रहा है, जिससे निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है.
  • लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप की वापसी से अदाणी ग्रुप के लिए विदेशी फंड जुटाना आसान हो सकता है.

इंस्टीट्यूशनल डिबेट

  • अदाणी ग्रुप विभिन्न इंस्टीट्यूशंस के साथ फंडिंग को लेकर चर्चा कर रहा है.
  • अंशुल जैन (लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज) के अनुसार, “फंड जुटाने की अटकलों के कारण शेयरों में तेजी आई है.”
  • महेश एम ओझा (हेंसेक्स सिक्योरिटीज) के अनुसार, “आधिकारिक बयान आने तक नई खरीदारी से बचें.”

इसे भी पढ़ें: SIP: एचडीएफसी के इस फंड को आधा भारत नहीं जानता, वर्ना 1000 देकर बन जाता 2 करोड़ का मालिक

निवेशकों के लिए सुझाव

  • सावधानी बरतें: किसी भी नई खरीदारी से पहले कंपनी के आधिकारिक बयान का इंतजार करें.
  • सख्त स्टॉप लॉस बनाए रखें: निवेश जोखिम को कम करने के लिए स्टॉप लॉस का पालन करें.
  • लंबी अवधि का दृष्टिकोण: दीर्घकालिक निवेश के लिए ठोस निर्णय लें.

इसे भी पढ़ें: Khan Sir Income: हर महीने कितना कमाते हैं खान सर, छात्रों से कितनी लेते हैं फीस?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel