22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Agniveer Admit Card 2022: अग्निवीर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, जानें एग्जाम के नियम

Agniveer Admit Card 2022: अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सैनिकों की 4 साल के लिए भर्ती की जा रही है. वायुसेना के अग्निवीरों को अग्निवीरवायु का नाम दिया गया है.

Agniveer Admit Card 2022: भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए24 जुलाई से परीक्षा शुरू हो रही है. अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले छात्र अपना प्रवेश पत्र(एडमिट कार्ड) अग्निपथ की वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि एग्जाम सिटी व डेट की डिटेल पहले ही जारी कर दी गई है. यह परीक्षा 30 जुलाई तक चलेगी. वायुसेना अग्निवीर भर्ती के लिए 7,49,899 छात्रों ने आवेदन किया था. जो परीक्षा होगी वह ऑनलाइन टेस्ट में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न से होगी. यह हिंदी व इंग्लिश दोनों भाषा मे होगी. अभ्यर्थियों का परीक्षा में नीला या काला पेन व ऑरिजनल आधार कार्ड ले जाना होगा.

अग्निवीर परीक्षा का ऐसा होगा पैटर्न

विज्ञान विषयों के लिए- ऑनलाइन परीक्षा की कुल अवधि 60 मिनट होगी और इसमें अंग्रेजी, भौतिकी और गणित शामिल होंगे. बता दें की पेपर 12वीं के CBSE पाठ्यक्रम के मुताबिक होगा. विज्ञान विषयों के अलावा अन्य विषयों के लिए – ऑनलाइन परीक्षा की कुल अवधि 45 मिनट होगी और इसमें 12वीं CBSE के अनुसार अंग्रेजी शामिल होगी रीजनिंग व सामान्य जागरूकता के सवाल होंगे. विज्ञान विषयों के अलावा अन्य- ऑनलाइन परीक्षा की कुल अवधि 85 मिनट होगी और इसमें शामिल होंगे

  • अंग्रेजी, भौतिकी और गणित (10 + 2 सीबीएसई पाठ्यक्रम).

  • ऑनलाइन परीक्षा के लिए मार्किंग

  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक.

  • प्रयास न किए गए प्रश्न के लिए शून्य (0) अंक.

  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे.

Also Read: Bareilly: ‘हर घर तिंरगा’ अभियान के जरिए राष्ट्रवाद की अलख जाएगी सपा, अखिलेश यादव ने दिए ये निर्देश
4 साल की होगी नौकरी

बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सैनिकों की 4 साल के लिए भर्ती की जा रही है. वायुसेना के अग्निवीरों को अग्निवीरवायु का नाम दिया गया है. 4 साल के बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा। शेष 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी जवान नियुक्त किया जाएगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel