24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Agniveer Recruitment: कानपुर के 13 केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी, गलत जवाब पर काटे जाएंगे अंक

अग्निवीर परीक्षा उत्तर प्रदेश के बरेली, लखनऊ, मेरठ और झांसी जनपद में आयोजित की जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. इसे लेकर नगर निगम, रोडवेज और रेलवे प्रशासन ने इंतजार किए गए हैं. वहीं मुख्यालय से लगातार परीक्षा को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है.

Kanpur News: भारतीय वायुसेना की अग्निपथ के अंतर्गत अग्निवीर परीक्षा शुक्रवार का आयोजित की जा रही है. अलग अलग जनपदों से अभ्यर्थी इस परीक्षा को देने के लिए पहुंचे हैं. लिखित परीक्षा ऑनलाइन हो रही है, इसके लिए शहर में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पहली पाली के लिए अभ्यर्थी सुबह सात बजे से अपे अपने केंद्रों में पहुंच गए. परीक्षा 13 से 18 अक्तूबर तक चलेगी. हर परीक्षा केंद्र में 500 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षा तीन पालियों में कराई जा रही है. परीक्षा कानपुर के साथ ही उत्तर प्रदेश के बरेली, लखनऊ, मेरठ और झांसी जनपद में आयोजित की जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. इसे लेकर नगर निगम, रोडवेज और रेलवे प्रशासन ने इंतजार किए गए हैं. वहीं मुख्यालय से लगातार परीक्षा को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है. अग्निपथ योजना सशस्त्र बलों की तीन सेवाओं यानी थल सेना, जल सेना और वायु सेना में भर्ती के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है. इस योजना की घोषणा 16 जून 2022 को की गई थी. इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले जवानों को ‘अग्निवीर’ के नाम से जाना जाता है.


इन केंद्रों में परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी

द लर्निंग स्पेस काकादेव (1 केंद्र), उमा डिजिटल कल्याणपुर (1 केंद्र), एलेन हाउस रूमा (2 केंद्र), केआईटी रूमा (3 केंद्र), एमडी इंफोटेक (2 केंद्र), स्कॉलर कंप्यूटर इंस्टीट्यूट दामोदर नगर (1 केंद्र) और आरसीआरडी कन्या महाविद्यालय सचेंडी (3 केंद्र) को सेंटर बनाया है.

Also Read: Kanpur: तेल कारोबारी के 35 ठिकानों पर छापेमारी में 25 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी, खुफिया कमरे से मिला 45 लाख
एग्जाम पैटर्न

अग्निवीर वायु भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा अब्जेक्टिव टाइप की होगी और अंग्रेजी पेपर को छोड़कर प्रश्न द्विभाषी (अंग्रेजी और हिंदी) होंगे. परीक्षा का पूरा विवरण इस प्रकार है.

●विज्ञान विषयों के लिए:

ऑनलाइन परीक्षा की कुल अवधि 60 मिनट होगी और इसमें 10+2 सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार भौतिकी, गणित और अंग्रेजी सब्जेक्ट शामिल होगी.

●विज्ञान विषयों के अलावा:

ऑनलाइन परीक्षा की कुल अवधि 45 मिनट होगी और इसमें 10+2 सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार अंग्रेजी और रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस सब्जेक्ट शामिल होगी.

●विज्ञान विषय और विज्ञान के अलावा अन्य विषय:

ऑनलाइन टेस्ट की कुल अवधि 85 मिनट होगी और इसमें 10+2 सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार भौतिकी, गणित और अंग्रेजी और रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस सब्जेक्ट शामिल होंगे.

मार्किंग स्कीम क्या हैं ?

इस भर्ती परीक्षा के लिए मार्किंग स्कीम इस प्रकार है.

● प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा.

● बिना प्रयास वाले प्रश्नों के लिए शून्य (0) अंक दिया जाएगा.

● प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे.

परीक्षा केंद्र पर ले जाने योग्य जरूरी डॉक्यूमेंट

उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में भारतीय वायु सेना अग्निवीर एडमिट कार्ड 2023 के साथ निम्नलिखित दस्तावेज साथ ले जाने होंगे:

  • आधार कार्ड

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • वोटर आईडी

  • राशन कार्ड

  • बैंक पासबुक

  • पासपोर्ट के आकार की फोटो

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel