24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Agra News: आखिर जिंदगी की जंग हार गई 10 साल की गुंजन, आवारा कुत्तों के हमले में घायल हुई थी बच्ची

आपको बता दें आगरा के गगोई गांव के रहने वाले धर्म सिंह की 10 साल की दिव्यांग बेटी गुंजन घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान 4-5 आवारा कुत्तों ने उसके ऊपर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह से घायल कर दिया.

Agra News: ताजनगरी में एक दुखद हादसे ने सबको गमगीन कर दिया. आवारा कुत्तों की वजह से घायल हुई 10 साल की दिव्यांग बेटी ने अस्पताल में इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया. 10 साल की गुंजन अपनी जिंदगी की जंग हार गई और भगवान को प्यारी हो गई. डॉक्टरों की काफी जद्दोजहद के बावजूद भी उसकी जान नहीं बच पाई. सेप्टिक फैलने के कारण गुंजन की अस्पताल में मौत हो गई.

आपको बता दें आगरा के गगोई गांव के रहने वाले धर्म सिंह की 10 साल की दिव्यांग बेटी गुंजन घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान 4-5 आवारा कुत्तों ने उसके ऊपर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. घरवालों को जब जानकारी मिली तो उन्होंने उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा था.

Also Read: योगी सरकार का भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, फर्जीवाड़े में हटाए गए प्राविधिक शिक्षा बोर्ड के सचिव और निदेशक

जिला अस्पताल में 10 साल की गुंजन का इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार कुत्तों के हमले की वजह से बच्ची के शरीर पर करीब 26 घाव आए थे और करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची को 50 टांके आए. बच्चे को लगातार इंजेक्शन दिए जा रहे थे लेकिन उसके बावजूद बच्ची का दर्द कम नहीं हो रहा था.

चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. और लगातार उसकी स्थिति को सुधारने का प्रयास किया जा रहा था. मंगलवार के दिन बच्चे अधिकतर दर्द में कराहती रही और देर शाम को सेप्टिक फैलने के चलते बच्ची की मौत हो गई.

वहीं दूसरी तरफ परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया. इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई डॉक्टरों के द्वारा परिजनों को समझाने पर वह समझ गए और बच्ची को अपने साथ घर ले गए. बच्ची की मौत के बाद परिजनों समेत क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel