22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्नाटक के कलबुर्गी से ममता बनर्जी पर ओवैसी का हमला, बंगाल चुनाव के लिए नियुक्त किये 8 ऑब्जर्वर

West Bengal Election 2021: AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने कर्नाटक के कलबुर्गी से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला किया है. ओवैसी ने कहा है कि Mamata Banerjee उनकी पार्टी को BJP की बी टीम कहकर प्रचारित कर रही है. यह सरासर गलत है. झूठ है. इस बीच, पार्टी ने 8 नेताओं को मुस्लिम बहुल जिलों का ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. TMC, All India Trinamool Congress, Congress, INC, Bharatiya Janata Party

कोलकाता : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने कर्नाटक के कलबुर्गी से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला किया है. ओवैसी ने कहा है कि ममता बनर्जी उनकी पार्टी AIMIM को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बी टीम कहकर प्रचारित कर रही है. यह सरासर गलत है. झूठ है. इस बीच, पार्टी ने 8 नेताओं को मुस्लिम बहुल जिलों का ऑब्जर्वर नियुक्त किया है.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस भी ऐसा ही भ्रामक प्रचार कर रही है. ओवैसी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस पहले अपने घर को संभाले. ममता बनर्जी की पार्टी के बड़े-बड़े नेता तृणमूल कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं. ये सभी लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं. ओवैसी ने कहा कि वह न तो भाजपा के हैं, न कांग्रेस या तृणमूल कांग्रेस के. वे आम लोगों के हैं.

इस बीच, एआईएमआईएम ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के लिए 8 ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिये हैं. असदुद्दीन ओवैसी के निर्देश पर नियुक्त किये गये पर्यवेक्षकों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. पर्यवेक्षकों के नाम जफर हुसैन मेराज, मिर्जा रियाज उल हसन इफेंडी, अख्तर उल इमाम, आदिल हल, शाहनवाज, मोहम्मद इजहार, सैयद रुकनुद्दीन और अंजर नयीमी हैं.

Also Read: विक्टोरिया मेमोरियल के बाद 7 फरवरी को हल्दिया में एक मंच पर नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी!

तेलंगाना के नामपल्ली के विधायक जफर हुसैन मेराज और एमएलसी मिर्जा रियाज उल हसन को कोलकाता एवं दक्षिण बंगाल (हावड़ा, हुगली, मेदिनीपुर, ब्रदवान, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना जिला की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नदिया का पर्यवेक्षक बिहार के अमौर के विधायक अख्तर उल इमान एवं बिहार में पार्टी की युवा शाखा के अध्यक्ष आदिल हसन को बनाया गया है.

बिहार के AIMIM नेताओं को बंगाल में मिली अहम जिम्मेदारी

बिहार के ही दो नेताओं को उत्तर एवं दक्षिण दिनाजपुर के साथ-साथ कूचबिहार और अलीपुरदुआर जिला की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. बिहार के जोकीहाट के विधायक शाहनवाज एवं कोचाधामन के विधायक मोहम्मद इजहार असफी को इन चार जिलों के पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गयी है. बिहार के ही दो और विधायक हैं, जिन्हें मालदा जिला का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

Also Read: तृणमूल के साथ मिलकर बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है लालू प्रसाद की पार्टी राजद

बैंसी के विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद और बहादुरगंज के विधायक अंजर नयीमी को मालदा की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उल्लेखनीय है कि अप्रैल-मई में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. 294 सदस्यीय विधानसभा सीटों में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में 5 सीटें जीतने के बाद ओवैसी और उनकी पार्टी के हौसले बुलंद हैं.

AIMIM की बिहार का प्रदर्शन बंगाल में दोहराने की ख्वाहिश

असदुद्दीन ओवैसी और एआईएमआईएम को उम्मीद है कि बिहार की तरह बंगाल के मुस्लिम बहुल इलाकों में वोटर उनका समर्थन करेंगे और चुनाव के बाद मीम (MIM) किंगमेकर की भूमिका निभा सकता है. हालांकि, बिहार में मीम ने 5 सीटें जीतकर लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को सत्ता से दूर तो कर दिया, लेकिन खुद किंगमेकर नहीं बन पायी.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel