24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखिलेश यादव का कानपुर से चुनावी शंखनाद, विजय यात्रा शुरू कर बोले- योगी सरकार ने लोगों को धोखा दिया

Akhilesh Yadav UP Election 2022: अखिलेश यादव ने कहा कि कानपुर में उद्योग धंधा ठप है. योगी सरकार ने लोगों को धोखा दिया है. अखिलेश की विजय रथ यात्रा जाजमऊ से शुरू होकर चार जिलों में घूमते हुए कानपुर देहात में समाप्त होगी

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कानपुर से यूपी चुनाव का शंखनाद करते हुए योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. अखिलेश की विजय रथ यात्रा जाजमऊ से शुरू होकर चार जिलों में घूमते हुए कानपुर देहात में समाप्त होगी. दो दिन में यात्रा करीब 190 किलोेमीटर की दूरी तय करेगी. रथ यात्रा की शुरुआत कर अखिलेश यादव ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला.

एक निजी मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कानपुर में उद्योग धंधा ठप है. योगी सरकार ने लोगों को धोखा दिया है. इधर,अखिलेश के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओ की भीड़ कानपुर शहर में उमर पड़ी है. अखिलेश केस स्वागत के शहर को पूरी होर्डिगों से पाट दिया है. इससे पहले सोमवार को अखिलेश यादव ने पिता मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लिया था.

बताया जा रहा है कि विजय रथ यात्रा (Vijay Rath Yatra) के जरिये गंगा-जमुनी तहजीब को सामने लाया जाएगा. यात्रा कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन और हमीरपुर में रहेगी. यह यात्रा पूरे यूपी में अलग-अलग जगहों पर जाएगी.

Also Read: लखीमपुर घटना ने बदला यूपी का सियासी गणित? कांग्रेस से गठबंधन को तैयार अखिलेश! मगर शर्तों पर

इस रूट से होकर जाएंगे सपा सुप्रीमो- अखिलेश लखनऊ कानपुर हाइवे होते हुए गंगा पुल पर पहुँचेगे. यहां पर कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करेंगे इसके बाद अखिलेश गंगा पुल से विजय रथ यात्रा में सवार होकर जाजमऊ , रामादेवी यशोदा नगर बाईपास होते हुए सुबह 11:30 बजे नौबस्ता पहुँचेगे. नौबस्ता में कार्यकर्ता स्वागत करने के ततपश्चात अखिलेश सीधे घाटमपुर के लिए रवाना होंगे. रास्ते मे जगह जगह स्वागत कार्यक्रम है उसके बाद वह दोपहर 2 बजे नयवेली लिग्नाइट बिजली घर घाटमपुर पहुँचेगे यहाँ स्वागत और जनसभा कार्यक्रम है. इसके बाद शाम पांच बजे यात्रा हमीरपुर पहुंचेगी और अखिलेश यहीं रात्रि विश्राम करेंगे.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel