23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Akshay Kumar का रिप्‍लाई देख क्रेजी हुई फीमेल फैन, Bahubali स्‍टाइल में दिया ऐसा जवाब

Akshay Kumar female fan thanks superstar in Baahubali style: सुपरस्‍टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत प्रशंसकों के दिलों में राज करते हैं. लेकिन इसके अलावा वह इस बात से वाकिफ हैं कि अपने फैंस को कैसे खुश रखा जाता है. सुपरस्टार अपने प्रशंसकों से बेहद प्यार करते हैं और अक्सर सोशल मीडिया के माध्‍यम से वह उनसे जुड़ते हैं.

सुपरस्‍टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत प्रशंसकों के दिलों में राज करते हैं. लेकिन इसके अलावा वह इस बात से वाकिफ हैं कि अपने फैंस को कैसे खुश रखा जाता है. सुपरस्टार अपने प्रशंसकों से बेहद प्यार करते हैं और अक्सर सोशल मीडिया के माध्‍यम से वह उनसे जुड़ते हैं. अब उनका एक ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साथ ही फीमेल फैन के कमेंट ने भी लोगों का ध्‍यान खींचा है.

दरअसल अक्षय कुमार की एक फीमेल ने खुद को उनका बहुत बड़ा प्रशंसक बताते हुए ट्विटर पर लिखा कि वह उन्‍हें उनकी जन्मदिन की शुभकामनाएं दें. उन्‍होंने लिखा, “नमस्ते सर … मेरा नाम ज़ायना फातिमा (Zayna Fatima) है .. मैं आपकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं …आज मेरा जन्मदिन है… कृपया मुझे शुभकामनाएं दें… केवल एक रिप्‍लाई अक्षय कुमार सर…’

ज़ायना फातिमा ने अपने ट्वीट के साथ, खुद की और अक्षय कुमार की एक तस्वीर का कोलाज भी पोस्ट किया. लेकिन उन्‍हें ऐसा नहीं लगा था कि अक्षय कुमार वास्तव में उन्हें जवाब देंगे और लॉकडाउन में जन्मदिन को खास बनाएंगे.

अक्षय कुमार ने फीमेल फैन का जवाब देते हुए लिखा,’ आपको जन्मदिन की बहुत बधाई! प्‍यार और प्रार्थना हमेशा…’ अक्षय कुमार का रिप्‍लाई देखकर ज़ायना फातिमा इतनी खुश और उत्साहित हुईं कि उन्‍होंने बाहुबली के टाइटल ट्रैक के रूप में अपनी भावनाओं को लिख दिया.

https://twitter.com/naqabigirll/status/1257882959345901570

उन्‍होंने लिखा,’ ओएमजी… कैसी है ये अनहोनी आंखें हुईं नम… दे दिया रिप्‍लाई जो सर आपने…बॉस बन के जिएंगे हम…थैंक यू थैंक्यू सर आपने मेरा दिन बना दिया … अल्‍लाह आप पर मेहरबानी बनाए रखे… इतनी खुशी आज तक नहीं हुई मुझे सुपरस्‍टार अक्‍की जय हो.’

Also Read: Akshay Kumar की इस फिल्‍म का डायलॉग दोहराते दिखे Ibrahim Ali Khan, क्‍या आपने देखा VIDEO?

बता दें कि पिछले दिनों खबरें थी कि अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म ‘लक्ष्‍मी बॉम्‍ब’ (Laxmmi Bomb) के डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हो सकती है. राघव लॉरेंस के निर्देशन में मार्च में इसकी शूटिंग पूरी हुई है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है और ऐसे में फिल्म की टीम इसे पूरा करने के लिए वर्क फ्रॉम होम फॉर्मेट पर काम भी कर रही है. बताया जा हा है कि फिल्म जून तक तैयार हो सकती है.

Budhmani Minj
Budhmani Minj
Senior Journalist having over 10 years experience in Digital, Print and Electronic Media.Good writing skill in Entertainment Beat. Fellow of Centre for Cultural Resources and Training .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel