24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अक्षय कुमार की फिल्म Prithviraj पर मचा बवाल, करणी सेना कर रही विरोध,तो गुर्जर महासभा ने कह दी ये बड़ी बात

अक्षय कुमार की मूवी 'पृथ्वीराज' रिलीज से पहले ही विवादों में फंसती दिख रही है. करणी सेना ने फिल्म के टाइटल को लेकर आपत्ति जताई है. करणी सेना फिल्म के टाइटल को बदलने की मांग की.

Prithviraj Controversy: अक्षय कुमार की मोस्टवेटेट मूवी ‘पृथ्वीराज‘ इन दिनों चर्चा में है. फिल्म का गाना ‘योद्धा’ का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था. इस बीच करणी सेना ने फिल्म के टाइटल को लेकर आपत्ति जताई थी. करणी सेना फिल्म के टाइटल को बदलने की मांग की. उन्होंने ‘सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ टाइटल रखने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर ऐसा नहीं होता तो फिल्म को राजस्थान में वो लोग रिलीज नहीं होने देंगे.

‘पृथ्वीराज एक गुर्जर थे..’

अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने कहा कि, पृथ्वीराज एक गुर्जर थे और उन्हें फिल्म में इस तरह चित्रित किया जाना चाहिए, ना कि राजपूत के रूप में. उनका कहना है कि अगर ऐसा नहीं होता तो इसके रिलीज के परमिशन वो नहीं देंगे. बता दें कि उनका कहना है पृथ्वीराज गुर्जर राजवंश के थे.

करणी सेन के सुरजीत सिंह राठौर ने कही ये बात

वहीं, पृथ्वीराज के नाम बदलने को लेकर करणी सेन के सुरजीत सिंह राठौर ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘हम यशराज फिल्मों के सीईओ अक्षय विधान से मिले है और उन्होंने टाइटल में बदलाव करने का वादा किया है. वे इसके लिए राजी हो गए है.’ हालांकि यशराज की तरफ से इसपर अबतक कुछ कहा नहीं गया है. साथ ही इसके टाइटल में अबतक कोई बदलाव होने के बारे में जानकारी नहीं आई है.

Also Read: Ajay Devgn पर बरसी कंगना रनौत, बोलीं- ‘अजय देवगन कभी मेरी फिल्म का…’, अक्षय कुमार को लेकर कही ये बात
‘पृथ्वीराज’ इस दिन होगी रिलीज

हाल ही में फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का गाना ‘योद्धा’ का टीजर जारी किया गया था. इस गाने को आप पूरा फिल्म में देख सकते है. टीजर में मानुषी छिल्लर बेहद खूबसूरत दिखी थी. बता दें कि फिल्म 3 जून को सिनमेाघरों में रिलीज हो रही है. ये मूवी हिन्दी के साथ- साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज होगी. इसके अक्षय- मानुषी के अलावा संजय दत्त, सोनू सूद, साक्षी तंवर, आशुतोष राणा भी अहम किरदार में हैं.

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में

अक्षय कुमार पिछली बार फिल्म बच्चन पांडे में नजर आए थे. फिल्म में कृति सेनेन और अरशद वारसी थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई. उनके आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो राम सेतु, रक्षा बंधन, सेल्फी, Soorarai Pottru, बड़े मियां छोटे मियां, Cinderella, ओह मॉय गॉड 2 है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel