24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य को डेट कर रही हैं अलाया? अब एक्ट्रेस ने खुद सामने आकर बताया रिश्ते का सच

Alaya F Breaks Silence On Rumours of Dating Bal Thackeray Grandson Aaishvary : मशहूर अदाकारा पूजा बेदी की बेटी और एक्ट्रेस अलाया एफ (Alaya F)अपनी पर्सनल लाईफ और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. पिछले कुछ समय से खबरें हैं कि अलाया एफ शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे (Aaishvary Thackeray)को डेट कर रही हैं.

मशहूर अदाकारा पूजा बेदी की बेटी और एक्ट्रेस अलाया एफ (Alaya F) अपनी पर्सनल लाईफ और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. पिछले कुछ समय से खबरें हैं कि अलाया एफ शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे (Aaishvary Thackeray) को डेट कर रही हैं. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐश्वर्य ठाकरे के साथ डेटिंग की अफवाहों पर रियेक्शन दिया है. दुबई में ऐश्वर्य के बर्थडे बैश जैसे खास मौकों पर दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है.

अफवाहों रियेक्ट करते हुए उन्होंने साफ कहा कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और रिलेशनशिप जैसी कोई बात नहीं है. ऐश्वर्या को एक ‘अद्भुत दोस्त’ बताते हुए उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, “अगर आपके बारे में बात की जा रही है, तो यह हमेशा अच्छा होता है! आपको इन रिपोर्टों को बहुत सीरियसली नहीं लेना चाहिए. ऐश्वर्य एक अद्भुत दोस्त और बेहद प्रतिभाशाली शख्स हैं. ये स्टोरिज मेरे अपनों के बीच जिज्ञासा जगाती थीं, लेकिन अब उन्हें भी ऐसी बातों की आदत हो चुकी है.”

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि सुर्खियों में रहने से वो कैसे प्रभावित होती हैं. उन्होंने कहा, ‘जहां तक मेरी पर्सनल लाइफ की बात है, तो मैं इसे लेकर उतना जोर नहीं देती, जितना मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर देती हूं. मुझे लगता है कि आपका निजी जीवन स्वाभाविक रूप से ठीक हो जाना चाहिए. आपको हर दिन खुद खुद को बेहतर बनाने पर काम करना चाहिए. लॉकडाउन के दौरान मैंने यही किया. लेकिन यह सब मेरे बारे में था और किसी अन्य शख्स के बारे में नहीं.’

Also Read: शाहरुख की वाईफ गौरी खान ने डिजाइन किया रिलायंस जियो वर्ल्ड सेंटर, 3D फीलिंग वाली इन तस्वीरों को देख हैरान रह जायेंगे आप

पिछले दिनों ऐश्वर्य के बर्थडे के मौके पर दुबई में दोनों को एक साथ देखे जाने के बाद आलिया और ऐश्वर्य की डेटिंग की अफवाहें उड़ीं थी. बाद में दोनों को अलाया के बर्थडे पर साथ देखा गया. उन्होंने बर्थडे बैश की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं.

उन्होंने फ्यूचर के प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं अपनी आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करने के लिए स्वतंत्र नहीं हूं, लेकिन मुझे कहना होगा कि बहुत सारी अद्भुत चीजें सामने आ रही हैं.” गौरतलब है कि अलाया एफ ने साल 2020 में सैफ अली खान अभिनीत जवानी जानेमन से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में तब्बू भी लीड रोल में थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel