24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AMU के जेएन मेडिकल कॉलेज में मरीजों को बांट दिया कीड़े वाला खाना, जांच बैठी

वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि जेएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन का दावा है कि मार्केट से खरीदे गए सोयाबीन में कीड़े मौजूद थे. इन कीड़ों को हटाकर मरीजों को नया भोजन दिया गया.

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज में मरीजों को दिए जाने वाले खाने में कीड़े निकलने का मामला सामने आया है. मरीजों के खाने में कीड़े मिले से मरीजों और तीमारदारों में भारी आक्रोश है. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि जेएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन का दावा है कि मार्केट से खरीदे गए सोयाबीन में कीड़े मौजूद थे. इन कीड़ों को हटाकर मरीजों को नया भोजन दिया गया. पूरी घटना को लेकर जांच कमेटी भी बैठा दी है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है.

मेडिकल में मरीजों के खाने में मिले कीड़े
Undefined
Amu के जेएन मेडिकल कॉलेज में मरीजों को बांट दिया कीड़े वाला खाना, जांच बैठी 3

मेडिकल कॉलेज में मरीजों को मिलने वाले खान की गुणवत्ता ठीक नहीं है यह शिकायत तीमारदारों ने की थी. वही बुधवार को मरीजों को मिलने वाले सोयाबीन की सब्जी में कीड़े निकले. जब तीमारदारों ने विरोध दर्ज कराया तो भोजन बांटने वाले ने बोला कि यह मसाला है. सभी मरीजों ने देखा कि सब्जी में कीड़े हैं, तो इसकी शिकायत मेडिकल प्रशासन के यहां दर्ज कराई गई. मेडिकल कॉलेज के वार्ड नंबर 8 में यह भोजन 9 मरीजों को परोसा गया था. तीमारदार निजामुद्दीन ने बताया कि यह बहुत बड़ी लापरवाही है. आगे इस तरह की घटना न हो, इसके लिए मेडिकल प्रशासन के उच्च अधिकारियों के ध्यान में मामला लाया गया है. निजामुद्दीन ने बताया कि खाने की गुणवत्ता ठीक नहीं है. कभी पतली दाल दे देते हैं तो कभी दलिया की क्वालिटी भी खराब रहती है.

रसोईये पर लापरवाही का आरोप

बिजौली के रहने वाले देवेश की पत्नी मेडिकल कॉलेज में एडमिट है. देवेश ने बताया कि सोयाबीन की सब्जी में कीड़े निकले हैं. पूरे वार्ड के खाने में यह कीड़े निकले. वही, अस्पताल के रसोईया ने गलती स्वीकार करते हुए दूसरा भोजन उपलब्ध कराया . मेडिकल में एडमिट आयशा ने बताया कि खाने में कीड़े निकले थे. पत्नी का इलाज कराने पहुंचे नवनीत ने बताया कि सोयाबीन की सब्जी में कीड़े निकले थे. इसमें रसोई इंचार्ज की लापरवाही देखने को मिली. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

मेडिकल कालेज प्रशासन ने बैठाई जांच

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल हारिश खान ने बताया कि खाने में कीड़े मिलने का वायरल वीडियो मुझे मिला था. तीमारदार ने वीडियो भेजकर शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि बाजार से खरीदे गए सोयाबीन में कीड़े थे. इसकी सूचना मिली कि सोयाबीन में कीड़े हैं तो वह खाना हटा दिया गया. नया खाना बनवाकर भेजा गया. डॉक्टर हारिश खान ने बताया कि इस घटना को लेकर जांच कमेटी गठित की है. जिसमें देखेंगे की किसकी गलती है. जिसकी भी गलती होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. हालांकि प्रिंसिपल हारिश खान ने बताया कि बरसात के मौसम में सोयाबीन में कीड़े निकालने की शिकायत होती है. लेकिन इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसलिए जांच कमेटी बैठाई है और देखेंगे कि इसमें किसकी गलती है .

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel