24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Humraaz sequel: बॉबी देओल संग हमराज के सीक्वल में नजर आएंगी अमीषा पटेल, बोली- स्क्रिप्ट को लेकर…

अब्बास-मस्तान की सुपरहिट फिल्म हमराज तो लगभग सभी ने देखी ही होगी. अब फिल्म का सीक्वल बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म में बॉबी देओल, अक्षय खन्ना और अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में थे. अब गदर 2 एक्ट्रेस ने इसपर बड़ा अपडेट शेयर किया है.

Undefined
Humraaz sequel: बॉबी देओल संग हमराज के सीक्वल में नजर आएंगी अमीषा पटेल, बोली- स्क्रिप्ट को लेकर... 11

बॉलीवुड में इन दिनों फिल्म निर्माताओं ने सीक्वल बनाने का चलन बढ़ा दिया है. पास्ट में कई सीक्वेल रिलीज हुए हैं और वे हिट भी हुए हैं. यहां तक ​​कि बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की है.

Undefined
Humraaz sequel: बॉबी देओल संग हमराज के सीक्वल में नजर आएंगी अमीषा पटेल, बोली- स्क्रिप्ट को लेकर... 12

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो सुपरहिट जोड़ी अब्बास-मस्तान अपनी 2002 की हिट फिल्म हमराज का सीक्वल बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस फिल्म में बॉबी देओल, अक्षय खन्ना और अमीषा पटेल ने अहम भूमिका निभाई थी.

Undefined
Humraaz sequel: बॉबी देओल संग हमराज के सीक्वल में नजर आएंगी अमीषा पटेल, बोली- स्क्रिप्ट को लेकर... 13

अब एक इंटरव्यू में गदर एक्ट्रेस ने इस सीक्वल का हिस्सा बनने के बारे में खुलकर बात की है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें यकीन नहीं है कि निर्माताओं ने फिल्म के लिए कोई स्क्रिप्ट तय कर ली है या नहीं.

Undefined
Humraaz sequel: बॉबी देओल संग हमराज के सीक्वल में नजर आएंगी अमीषा पटेल, बोली- स्क्रिप्ट को लेकर... 14

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ दिन पहले हर तरफ हमराज 2 की खबरें आना काफी आश्चर्यजनक था. गदर 2 एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि उन्हें पता था कि निर्माता और निर्देशक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इसे लॉक कर दिया गया है या नहीं.

Undefined
Humraaz sequel: बॉबी देओल संग हमराज के सीक्वल में नजर आएंगी अमीषा पटेल, बोली- स्क्रिप्ट को लेकर... 15

बिना कोई और जानकारी दिए अमीषा पटेल ने कहा, “मुझे लगता है कि इसे निर्माता रतन जैन पर छोड़ना सबसे अच्छा है, जो जब भी महसूस करेंगे कि यह सही समय है और निर्माताओं को लगता है कि वे तैयार हैं, तो वे इसके बारे में बोलेंगे.”

Also Read: Ameesha Patel: इन स्टार्स के साथ इश्क लड़ा चुकी हैं गदर 2 एक्ट्रेस, एक संग तो बर्बाद होते-होते बचा था करियर
Undefined
Humraaz sequel: बॉबी देओल संग हमराज के सीक्वल में नजर आएंगी अमीषा पटेल, बोली- स्क्रिप्ट को लेकर... 16

बीते दिनों रिपोर्ट में कहा गया था कि “पिछले 2 वर्षों में, अब्बास मस्तान और उनकी टीम ने हमराज 2 के लिए 100 विचारों पर चर्चा की है, लेकिन कभी भी ऐसा कुछ नहीं मिला जिसे फाइनल कर लिया जाए.

Undefined
Humraaz sequel: बॉबी देओल संग हमराज के सीक्वल में नजर आएंगी अमीषा पटेल, बोली- स्क्रिप्ट को लेकर... 17

अमीषा पटेल ने अपनी सुपरहिट फिल्म गदर के सीक्वल से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की. वह फिल्म जिसमें अभिनेत्री और सनी देओल महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे, उनकी 2001 की प्रेम गाथा की अगली कड़ी थी. इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा भी थे जिनके इर्द-गिर्द कहानी घूमती थी.

Undefined
Humraaz sequel: बॉबी देओल संग हमराज के सीक्वल में नजर आएंगी अमीषा पटेल, बोली- स्क्रिप्ट को लेकर... 18

अमीषा पटेल की एक्टिंग की गदर 2 में जमकर तारीफ हुई थी. सभी ने सकीना को काफी ज्यादा पसंद किया था और उनकी मासूमियत के फैन हो गए थे.

Undefined
Humraaz sequel: बॉबी देओल संग हमराज के सीक्वल में नजर आएंगी अमीषा पटेल, बोली- स्क्रिप्ट को लेकर... 19

अमीषा पटेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फॉलोवर्स के लिए कई तरह के फोटोज और वीडियोज शेयर करती है, जिन्हें दे सब खुश हो जाते हैं.

Also Read: Ameesha Patel का विवादों संग है गहरा नाता, अपने पिता पर कर दिया था केस, जानें कैसा रहा उनका फिल्मी करियर
Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel