22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमिताभ बच्चन दो साल बाद ‘जलसा’ के बाहर फिर मिलेंगे अपने चहेतों से, महानायक ने खुद कही ये बात

महानायक अमिताभ बच्चन हर रविवार को अपने मुंबई स्थित घर जलसा के बाहर अपने प्रशंसकों से मिलने आते हैं. उन्हें एक नजर देखने के लिए फैंस का तांता लगा रहता है.

महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हर रविवार को अपने मुंबई स्थित घर जलसा के बाहर अपने प्रशंसकों से मिलने आते हैं. उन्हें एक नजर देखने के लिए फैंस का तांता लगा रहता है. लेकिन साल 2019 के बाद कोरोना की वजह से वो अपने फैंस से नहीं मिल पाये, लेकिन अब अपनी इस परंपरा को वो दोबारा शुरू करना चाहते हैं. अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर कहा कि, अगर मुलाकात फिर से शुरू होती है तो भी यह सावधानियों का पालन करते हुए की जाएगी.

ऋषिकेश में अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे अमिताभ ने अपनी फिल्म के रैप की घोषणा की. उन्होंने लिखा, “यात्रा करें .. ‘देवभूमि’ को छोड़कर, इस दिव्य वातावरण में रहने के लिए उत्साह की भावना के साथ .. .काम काम का माहौल .. क्रू मेंबर्स और सहयोगी … सभी .. जरूरत की जरूरत है फिर से वापस आ जाओ .. उनके पास .. और परिवेश की दिव्यता में.”

बाद में ब्लॉग में दिग्गज अभिनेता ने बताया कि, कैसे मुंबई में कोविड -19 प्रतिबंध हटा दिए गए हैं और कहा कि वह प्रशंसकों के साथ अपनी साप्ताहिक मुलाकातों को फिर से शुरू करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, “ठीक है … मुंबई शहर के बारे में खबर यह है कि अब कोई मास्क और कोविड का प्रोटोकॉल नहीं है …और शायद रविवार को जलसा गेट पुनर्जीवित होने के लिए तैयार है, हालांकि दी गई सावधानियों के साथ. जब मैं वापस आऊंगा तो आपको देखने की इच्छा. प्यार और अब आराम मोड में हूं .. ठीक होने की जरूरत है.”

मार्च 2020 में जैसे ही भारत में कोविड -19 मामलों में वृद्धि देखी गई, अमिताभ ने प्रशंसकों को सूचित करते हुए एक ट्वीट किया था कि अब जलसा के बाहर प्रशंसकों से कुछ समय के लिए मिलना उन्होंने कैंसिल कर दिया है. उन्होंने ट्विटर पर एक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा था, ” सभी एफईएफ और शुभचिंतकों से एक गंभीर अनुरोध! कृपया आज जलसा गेट पर न आएं… संडे मीट आने वाला नहीं है! सावधानियां बरतें.. सुरक्षित रहें.”

Also Read: अजय देवगन क्यों हमेशा चेंज करते हैं अपना फोन नंबर, एक्टर ने खुद किया ये दिलचस्प खुलासा

गौरतलब है कि, अमिताभ बच्चन के पास सूरज बड़जात्या की ऊंचाई भी पाइपलाइन में हैं. उनके पास विकास बहल की अलविदा भी है. वहीं वो अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ रनवे 34 है जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है. महानायक निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आनेवाले हैं. फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिका में हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel