24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anil Kapoor: जब सनी देओल ने पकड़ लिया था अनिल कपूर का गला, हो गया था बुरा हाल, वजह जान हो जाएंगे हैरान

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर आज अपना जन्मदिन मना रहे है. उनके बर्थडे पर फैंस उन्हें सुबह से ही सोशल मीडिया पर शुभकामाएं दे रहे है. एक्टर के जन्मदिन पर आपको एक किस्सा बताते है जिसमें सनी देओल का जिक्र है.

Anil Kapoor Birthday: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) आज अपना 66वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है. अनिल इस उम्र में भी काफी फिट और यंग दिखते है. एक्टर ने फिल्म ‘वो सात दिन’ से बॉलीवुड में कदम रखा था और उसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक मूवीज में काम किया. उनके बर्थडे पर आपको एक किस्सा बताते है जब सनी देओल ने अनिल का गला दबा दिया था. इससे पहले आप अपने दिमाग में कोई और कहानी बनाए, आपको बताते है पूरी कहानी.

सनी देओल ने जब पकड़ा था अनिल कपूर का गला

एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सनी देओल ने अनिल कपूर का लगभग गला दबा दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 1980 में अनिल, सनी, श्रीदेवी, मीनाक्षी शेषाद्री ने साथ में फिल्म जोशीले में साथ में काम किया था. फिल्म के क्रेडिट्स में सनी के पहले अनिल कपूर का नाम आया, जिससे सनी काफी नाराज हो गए थे. उसके बाद दोनों एक्टर को उसी साल फिल्म राम अवतार में लिया गया था.

जानिए पूरा मामला

फिल्म राम अवतार की शूटिंग के दौरान सनी देओल और अनिल कपूर ने बात नहीं की, लेकिन उनके बीच एक लड़ाई वाला सीन था. सीन में सनी को अनिल का गला पकड़ना था. तभी सनी को पुरानी बातें याद आ गई और उन्होंने अनिल का गला थोड़ा जोर से दबा दिया. अनिल की सांस फूलने लगी और डायरेक्टर कट कहते रहे, लेकिन सनी ने उनका गला नहीं छोड़ा. जिसके बाद निर्देशक ने उनका हाथ छुड़ाया. हालांकि ये काफी पुरानी बात है औऱ दोनों के बीच अब अच्छे संबंध है.

Also Read: Gadar 2 में सनी देओल का ऑनस्क्रीन बेटा बनेगा ये एक्टर, स्मार्टनेस में एक्टर से नहीं है कम
सोनम ने किया अपने पिता को विश

अनिल कपूर के जन्मदिन पर उनकी बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अनसीन फोटोज पोस्ट की है. तसीवरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, पूरी दुनिया में सबसे अच्छे पिता को जन्मदिन की बधाई. मैं आपसे प्यार करती हूं. आप सबसे बेस्ट और सर्वश्रेष्ठ हैं. आप जो कुछ भी हमारे लिए करते हैं, वह सबका आशीर्वाद होना चाहिए. लव यू डैडी. वर्कफ्रंट की बातें करें तो वो पिछली बार राज मेहता द्वारा निर्देशित जुग-जुग जीयो में नजर आए थे. फिल्म में नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली ने अहम भूमिका निभाई थी.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel