22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajinikanth के खास दोस्त हैं अनुपम खेर, ‘थलाइवा’ की तारीफ करते हुए एक्टर ने कह दी ये बड़ी बात

अनुपम खेर ने रजनीकांत के साथ तसवीर लगाकर खास कैप्शन लिखा है. अनुपम ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, जैसा ना कोई था, ना कोई है और ना कोई होगा! ये तसवीर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और इसपर यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे है.

Anupam Kher Rajinikanth photo: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) इन दिनों कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी‘ को लेकर चर्चा में है. इस फिल्म में अनुपम जयप्रकाश नारायण का किरदार निभाते दिखेंगे. इस बीच एक्टर ने साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) के साथ तसवीर शेयर की है. इसमें दोनों साथ में खड़े होकर पोज देते दिख रहे है.

अनुपम खेर और रजनीकांत की तसवीर

अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. इस बार उन्होंने रजनीकांत के साथ तसवीर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, मेरे दोस्त @rajinikanth जैसा ना कोई था, ना कोई है और ना कोई होगा! बहुत अच्छा लगा आज मिलके. जय हो! उन्होंने राष्ट्रपति भवन से ये तसवीर पोस्ट की है.

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

इस तसवीर पर यूजर्स कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, बहुत सुंदर. एक अन्य यूजर ने लिखा, दो दिग्गज एक्टर एक ही फ्रेम में. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, बॉलीवुड के दो बड़े दिग्गज. बता दें कि हाल ही में अनुपम खेर, एसएस राजामौली और उनकी पत्नी रमा राजामौली से उनके घर पर मिले थे. इस मुलाकात की उन्होंने तसवीर भी पोस्ट किया था.

Also Read: कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ में जेपी नारायण की रोल निभाएंगे अनुपम खेर, एक्ट्रेस ने कही ये खास बात
हम आपके हैं कौन के हुए 28 साल

माधुरी दीक्षित और सलमान खान की हम आपके हैं कौन के 28 साल होने पर अनुपम खेर ने फोटो शेयर किया था. ये फिल्म का एक सीन है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, एक भारतीय फिल्म जो हमारे दिलों पर पिछले 28 सालों से राज कर रही है. बता दें कि सूरज बड़जात्या द्वारा लिखित और निर्देशित और राजश्री प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित ये एक सुपरहिट मूवी थी.

अनुपम खेर की आने वाली फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर टॉलीवुड स्टार रवि तेजा की फिल्म टाइगर नागेश्वर राव में एक अहम किरदार निभाने वाले है. इसके अलावा वो तेलुगु फिल्म कार्तिकेय 2 में दिखाई देंगे. बॉलीवुड में एक्टर फिल्म उंचाई में नजर आएंगे. इसमें अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता, बोमन ईरानी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel