27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : हजारीबाग में ऑफर लेटर मिलते ही युवाओं के चेहरे खिले, कहा- अब घर की सुधरेगी स्थिति

झारखंड की हेमंत सरकार ने हजारीबाग प्रमंडलीय रोजगार मेला में 11,850 युवाओं को ऑफर लेटर दिया. ऑफर लेटर पाकर सभी युवाओं के चेहरे खिल उठे. युवाओं ने कहा कि रोजगार मिलने से अब उनके घर की माली हालत सुधरेगी. कहा कि कल तक बेरोजगार था, लेकिन सरकार ने हमें रोजगार मुहैया करायी.

Jharkhand News: उतरी छोटानागपुर प्रमंडलीय रोजगार मेला का आयोजन बिनोवा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग में हुआ. इस मौके पर 11,850 युवाओं को ऑफर लेटर दिया गया. नियुक्ति पत्र पाकर युवाओं के चेहरे खिल उठे. इससे पहले युवा बेरोजगार थे और भविष्य निर्माण के लिए चिंतित रहते थे. शिक्षित होने के बाद भी हाथ में रोजगार नहीं आने के कारण आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे थे. नियुक्ति पत्र पाते ही युवाओं के चेहरे में खुशी साफ दिखाई दी. नियुक्ति पत्र पानेवाले युवाओं ने कहा कि नौकरी से इनकम होगा. इससे वे अपने परिवार और बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकेंगे. अब उन्हें मजदूरी करने के लिए दूसरे राज्य जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

धनबाद के अजय मोदी खुश

धनबाद के तुलसी भीटा के रहने वाला अजय मोदी ने कहा कि 2019 में इंटरमीडिएट का परीक्षा पास किया. घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नही है. मेरे परिवार के सामने रोजगार विकट स्थिति है. घर में छोटे- छोटे भाई है. उन्हें भी पढ़ाना-लिखना है. उसके बाद महिंद्रा स्कील ट्रेनिंग डेवलपमेंट, सिंदरी से एफटीओएचए कोर्स किया. यह ट्रैनिंग 45 दिनों का था. इस प्रमंडलीय रोजगार मेला ऑफर लेटर मिला है. हमें मदर सन ग्रुप, अहमदाबाद कंपनी से 13800 रुपए का जॉब ऑफर मिला है. यह कंपनी वाहनों का पार्ट बनाती है.

Also Read: PHOTOS : हजारीबाग में 11850 युवाओं को मिला ऑफर लेटर, खिल उठे चेहरे

परिवार की सहारा बनेगी युवतियां

इस मेला में धनबाद के रुपुंड तिलाप की सकुंतला टुडू, निरसा धनबाद के पूजा हादसा ,टुनडी के अंजलि मरांडी को भी इस रोजगार मेला में सहाना क्लॉथिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड से नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया गया है. इन्हें कोयंबटूर तिरुपुर में कपड़ा कारखाना में 10857 रुपए का नौकरी मिला है. इससे पहले महिंद्रा स्कील ट्रेनिंग का डेवलपमेंट से सिलाई बुनाई का प्रशिक्षण लिया था. युवातियों ने कहा कि नौकरी मिलने से अब परिवार का सहारा बन जाउंगी.

मुर्गी पालन के लिए पांच लाख का मिला कर्ज

विष्णुगढ़ प्रखंड के चानो ऊंचाघाना के कंचन कुमारी ने बताया कि इस रोजगार मेला में मुर्गी पालन के लिए पांच लाख का कर्ज दिया जा रहा है. ऋण का सदुपयोग अपने परिवार का आर्थिक स्थिति मजबूत करूंगी. अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा भी दिलाऊगी. तीन साल पहले गांव में मुर्गी पालन का काम शुरू किया था पैसे के अभाव में बीच में छोड़ दिया था.

Also Read: न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी ट्रेन की सौगात, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी बोली- वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी

स्थानीय युवाओं को विदेशों में भी नौकरी मिली

उतरी छोटानागपुर प्रमंडलीय रोजगार मेला में ऑफर लेटर प्राप्त करनेवाले मो शहबान को कतर की कंपनी कफू मैनेजमेंट सर्विस में काम करने का मौका मिला है. उसे कंपनी ने 27,392 रुपये का मासिक वेतन देने का ऑफर किया है. सबसे अधिक वेतन पानेवालों में मो कमरान खान को मॉडर्न पब्लिक स्कूल तिलैया कोडरमा ने 47 हजार रुपण् का मासिक वेतन दे रही है. इसके अलावा ग्रिजली विद्यालय जेजे तिलैया, कोडरमा में मो शफीक आलम को 30500 रुपये की मासिक वेतन का नौकरी मिला है. इसके अलावा विक्की कुमार, राजू बेदिया, रौशन यादव, पूनम कुमारी दास, राकेश राम, रोशनी कुमारी, पंकज कुमार, सलोनी कुमारी, प्रवीण कुमार, ममता कुमारी, गुडडू कुमार साहू, पम्मी कुमारी, मो कमरान खान, गौतम कुमार हाजरा, अनिता रजक, लीना सोरेन, मो शहनवाज, बालदेव सहिस, अजीत मुर्मू, संजना कुमारी, छोटका मरांडी, दिलीप मरांडी, चंपा कुमारी, शिवनाथ टुटू, चंदरी कुमारी को स्टेज पर बुलाकर समारोह में आलमगीर आलम व अन्य अतिथियों ने आफर लेटर दिये.

इन्हें मिला रोजगार

प्रमंडलीय रोजगार मेला में 7178 पुरुष और 4672 महिलाओं को नियुक्ति ऑफर लेटर दिये गये. इसमें जेनरल कैटेगिरी से 4588, ओबीसी के 3967, एसटी से 1690, एससी से 1605 उम्मीदवारों को नियुक्ति ऑफर लेटर दिये गये. रोजगार मेला में प्लेसमेंट काउंटर में राज्य और राज्य के 145 कंपनियों ने हिस्सा लिया था. आइटीआइ प्रशिक्षित उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए 24 कंपनियां आयी थी. जिसमें रेलवे, डीआरडीओ, टाटा मोटर, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर, सुजकी मोटर्स, मारुति सुजकी, इलेक्ट्रो स्ट्रील, सीसीएल समेत कई कंपनियों में उम्मीदवारों को नौकरी मिली है.

Also Read: दुमका : अमृत वाटिका के लिए बीजेपी जमा कर रही मिट्टी, पूर्व मंत्री डॉ लोईस मरांडी भी हुई शामिल

मेला में आयुष विभाग ने दवा वितरण किया

हजारीबाग प्रमंडलीय रोजगार मेला में आयुष विभाग हजारीबाग के सौजन्य से आयुर्वेद, होम्योपैथ और यूनानी चिकित्सकों ने लगभग 600 लोगों के बीच दवा वितरण किया. कैंप में बीपी, सुगर, वेट मशीन से जांच किया गया. जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएन तिवारी एवं आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी सह- जिला आयुष नोडल पदाधिकारी हजारीबाग डॉ आनंद कुमार शाही की देख रेख में विधिवत तरीके से कैंप लगाया गया. कार्यक्रम में औषधीय पौधे का एक्सबिसन लगाया गया और उसके बारे में भी जानकारी दी गयी की कौन-कौन पौधे से क्या क्या लाभ होता है. आयुष विभाग हजारीबाग ने योग शिविर का भी आयोजन किया. कार्यक्रम में आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ आनन्द शाही, डॉ विजय तिवारी, डॉ दीपिका खंडेलवाल, डॉ कौकुब सारा, डॉ शकील, डॉ सुनीता सिंह, डॉ मुकेश चंद्र झा, होमियोपैथिक कंपाउंडर रामबली चौधरी, आयुर्वेद कंपाउंडर मुटुक हांसदा, हरिनंदन, योग प्रशिक्षक संजीव कुमार, सुमित्रा कुमारी, अजय कुमार दांगी, अर्चना सिंह उपस्थित हुए.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel