23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2022, IND vs PAK: आज भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग, लाइव टेलीकास्ट

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला आज एशिया कप 2022 में हो रहा है. भारत को पूल ए में रखा गया है. इस पूल में जापान, पाकिस्तान और मेजबान इंडोनेशिया हैं. भारतीय टीम की कप्तानी बीरेंद्र लकड़ा कर रहे हैं. जबकि पाकिस्तान की कमान उमर भट्ट के हाथों में है.

जकार्ता पुरुषों के हॉकी एशिया कप के लिए तैयार है. 23 मई को टूर्नामेंट के शुरुआत में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. यह टूर्नामेंट वर्ल्ड कप का क्वालीफायर है. भारत, जापान, पाकिस्तान और मेजबान इंडोनेशिया को पूल ए में रखा गया है. जबकि, मलेशिया, कोरिया, ओमान और बांग्लादेश को पूल बी में रखा गया है. एशिया कप में पेश किए गए सुपर चार एस प्रारूप के साथ भारत का पाकिस्तान से दो बार भिड़ने की संभावना है.

सरदार सिंह हैं भारत के मुख्य कोच

इस प्रतियोगिता में भारत के पूर्व कप्तान और दो बार के ओलंपियन सरदार सिंह भारत के कोच की भूमिका निभायेंगे. जबकि पूर्व एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता कोच, सिगफ्रीड एकमैन टूर्नामेंट में कोच के रूप में पाकिस्तान की सेना का नेतृत्व करेंगे. बीरेंद्र लकड़ा की अगुवाई में भारतीय टीम पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर शानदार शुरुआत की उम्मीद कर रही होगी.

Also Read: Asia Cup Hockey 2022 live: पाकिस्तान ने आखिरी एक मिनट में भारत के खिलाफ दागा गोल, स्कोर 1-1
एशिया कप 2022, भारत बनाम पाकिस्तान

एशिया कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच कब होगा?

23 मई (सोमवार), 2022

एशिया कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच कहां होगा?

गेलोरा बंग कार्नो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गेलोरा, सेंट्रल जकार्ता, इंडोनेशिया.

भारत बनाम पाकिस्तान लाइव मैच कितने बजे है?

शाम 5 बजे भातीय समयानुसार

एशिया कप हॉकी लाइव प्रसारण कहां दिखाया जायेगा?

स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भारत बनाम पाकिस्तान हॉकी का सीधा प्रसारण होगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर उपलब्ध होगी.

भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड

पाकिस्तान – 82

भारत -64

एशिया कप में भारत का खिताब

2003

2007

2017

एशिया कप में पाकिस्तान का खिताब

1982

1985

1989

भारतीय टीम

गोलकीपर : पंकज कुमार रजक, सूरज करकेरा.

डिफेंडर : यशदीप सिवाच, अभिषेक लकड़ा, बीरेंद्र लकड़ा (कप्तान), मंजीत, दिप्सन तिर्की.

मिडफील्डर : विष्णुकांत सिंह, राज कुमार पाल, मरीस्वरेन शक्तिवेल, शेष गौड़ा बीएम, सिमरनजीत सिंह.

फॉरवर्ड : पवन राजभर, भारन सुदेव, एसवी सुनील (उपकप्तान), उत्तम सिंह, एस. कार्थी.

रिप्लेसमेंट : मनिंदर सिंह, नीलम संजीव जेस.

स्टैंडबाय : पवन, प्रदीप सिंह, अंकित पाल, अंगद बीर सिंह.

मुख्य कोच : सरदार सिंह

पाकिस्तान की टीम

गोलकीपर : अकमल हुसैन, अब्दुल्ला इश्तियाक खान.

डिफेंडर्स : मुबाशीर अली, इमाद शकील बट, हमदुद्दीन अंजुम, मुहम्मद अब्दुल्ला, रिजवान अली.

मिडफील्डर : उमर भट्टा (कप्तान), अली शान, मोइन शकील, अब्दुल हनान, जुनैद मंजूर, गजनफर अली.

फॉरवर्ड : अबू बकर महमूद, एजाज अहमद, राणा अब्दुल वहीद, मुहम्मद सलमान रज्जाक, रोमन, अफराज, अब्दुल हनान शाहिद.

मुख्य कोच : सिगफ्रीड एकमैन.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel