23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहायक शिक्षक आकलन परीक्षा : बिहार का एक फर्जी अभ्यर्थी कोडरमा में धराया, अन्य जिलों में एक्जाम की जानें स्थिति

झारखंड में सहायक शिक्षक आकलन परीक्षा का आयोजन रविवार 30 जुलाई, 2023 को संपन्न हुआ. इस दौरान कोडरमा में एक फर्जी अभ्यर्थी पकड़ाया. वहीं, पलामू में परीक्षा में चोरी करने के आरोप में 17 अभ्यार्थियों को निष्कासित किया गया.

Jharkhand News: जैक द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक आकलन लेवल-वन व लेवल-टू की परीक्षा का आयोजन रविवार को हुआ. इस दौरान कोडरमा में परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को रंगे हाथ पकड़ा गया. केंद्राधीक्ष के आवेदन के बाद पुलिस ने फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी द्वारिका राम ने फर्जी अभ्यर्थी की गिरफ्तारी की बात कही.

फर्जी अभ्यर्थी बिहार के गया निवासी निकला

बता दें कि रविवार को सहायक अध्यापक आकलन परीक्षा 2023 के लेवल-वन व टू के लिए कोडरमा जिले में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिसमें से जेजे कॉलेज के परीक्षा केंद्र में फर्जी तरीके से परीक्षा देते एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी बिहार के गया निवासी पिंटू प्रसाद बताया जाता है.

Also Read: झारखंड :भारतीय जनता युवा मोर्चा ने की CTET पास आदिवासी-मूलवासी युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में अवसर देने की मांग

फर्जी अभ्यर्थी की ऐसे हुई शिनाख्त

जानकारी के अनुसार, कोडरमा स्थित जेजे कॉलेज में आकलन परीक्षा के दौरान कमरा नंबर-चार में वीक्षक परीक्षार्थियों का अटेंडेंस ले रहे थे. इसके लिए अभ्यर्थियों का फोटो, आधार कार्ड और एडमिट कार्ड का मिलान किया जा रहा था. इस दौरान एक अभ्यर्थी का फोटो मिलान नहीं हो पा रहा था. एडमिट कार्ड में लगे फोटो और परीक्षा केंद्र की फोटो आधारित अटेंडेंस शीट में अंतर पाया गया. जिसके बाद वीक्षक ने इसकी जानकारी परीक्षा नियंत्रक को दी. जिसके बाद पड़ताल में परीक्षा दे रहा शख्स फर्जी पाया गया.

शंभू पासवान की जगह परीक्षा देने पहुंचा फर्जी अभ्यर्थी

जांच में खुलासा हुआ कि सतगावां के शिवपुर मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक शंभू पासवान रोल नंबर 1260257 का नाम अंकित है, जबकि इस सहायक शिक्षक की जगह फर्जी मुन्ना भाई बनकर गया के पिंटू प्रसाद परीक्षा दे रहा था. पकड़ाये फर्जी मुन्ना भाई को पुलिस के हवाले करते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

Also Read: झारखंड : ‘हरा सोना’ की पैदावार में लगे पूर्वी सिंहभूम के किसान, बांस के कोपले निकलने से दिखी खुशी

फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार

इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी नयन कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्र जेजे कॉलेज में मध्य विद्यालय शिवपुर, सतगावां के सहायक शिक्षक शंभू पासवान की जगह फर्जी अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा दिया जा रहा था. जानकारी मिलते ही तत्काल फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है. बताया कि सहायक अध्यापक आकलन परीक्षा के लिए जिले में राजकीय पॉलिटेक्निक और जेजे कॉलेज दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इन दोनों केंद्रों में लेवल एक की परीक्षा में 1005 अभ्यर्थियों में से 980 उपस्थित हुए, जबकि 24 अनुपस्थित और एक आरोपी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. वहीं, लेवल टू की परीक्षा में 64 अभ्यर्थियों में से दोनों केंद्रों में 61 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जबकि तीन अनुपस्थित रहे.

देवघर जिले के 2624 सहायक अध्यापकों ने दी आकलन परीक्षा

इधर, देवघर जिले के प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षक) के लिए रविवार को आकलन लेवल-वन व लेवल-टू की परीक्षा का आयोजन किया गया. निर्धारित पांच केंद्रों पर आकलन परीक्षा में 2624 सहायक अध्यापक शामिल हुए तथा 125 अनुपस्थित रहे. परीक्षा में पूछे गये सवालों का जवाब सहायक अध्यापकों ने ओएमआर सीट पर दिये. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लेवल-वन की परीक्षा में 2346 सहायक अध्यापक व लेवल-टू की परीक्षा में 278 सहायक अध्यापक शामिल हुए. परीक्षा के सफल संचालन का दावा केंद्राधीक्षकों के द्वारा किया गया है. डीइओ सह डीएसइ टोनी प्रेमराज टोप्पो ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. परीक्षा केंद्र के आंकड़ों पर गौर करें तो सातर स्थित गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में 668 परीक्षार्थी, श्री लीलानंद हाइस्कूल पागल बाबा, जसीडीह में 384 परीक्षार्थी, देवसंघ नेशनल स्कूल में 695 परीक्षार्थी, संत जेवियर्स हाईस्कूल में 409 व माउंट लिटेरा जी स्कूल में 469 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

Also Read: PHOTOS: खतरे में झारखंड के कई डैम, पानी की जगह मौजूद गाद है, पढ़ें पूरी खबर

पाकुड़ में 45 सहायक अध्यापक परीक्षा से रहे अनुपस्थित

दूसरी ओर, पाकुड़ के केकेएम कॉलेज में सहायक अध्यापक आकलन परीक्षा का आयोजन हुआ. शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, यह परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की गयी. पहला स्तर कक्षा एक से पांच तथा दूसरा स्तर छह से आठ वर्ग के लिए आयोजित किया गया. पहले स्तर की परीक्षा के लिए 1036 सहायक अध्यापकों ने आवेदन दिया था. इनमें 1004 सहायक अध्यापक शामिल हुए. वहीं, दूसरे स्तर की परीक्षा के लिए 169 में से 156 उपस्थित रहे. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी ने बताया कि ढाई घंटे की होने वाली इस आकलन परीक्षा में शिक्षकों को 150 अंकों की परीक्षा दी. आकलन में सफल होने पर उनके मानदेय में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी. कहा कि इन्हें सहायक आचार्य बनने का भी मौके मिलेगा.

सरायकेला के सीनी में 400 सहायक शिक्षक परीक्षा में हुए शामिल

इधर, सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत सीनी स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे इंटर कॉलेज में रविवार को जिले के 400 सहायक शिक्षकों ने आकलन परीक्षा दी. यहां के मजिस्ट्रेट सरकार सोरेन ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. इसमें लेवल- वन में 227 व लेवल-टू में 173 यानी कुल 400 सहायक शिक्षकों ने परीक्षा दिया.

Also Read: झारखंड : दलमा वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी का नये सिरे से हो रहा विकास, इको टूरिज्म के लिए काम शुरू

बोकारो के तीन केंद्रों पर हुई सहायक शिक्षकों की परीक्षा

बोकारो में सहायक शिक्षकों की आकलन परीक्षा रविवार को तीन केंद्रों पर हुई. परीक्षा सुबह 10.30 से दोपहर 01.15 बजे तक चली. परीक्षा केंद्र डीआइटी पिंड्राजोरा में लेवल वन में 276 में से 266, लेवल 02 में 24 में से 22 अभ्यर्थी, सिटी कॉलेज में लेवल वन में 1707 में से 1632 अभ्यर्थी, लेवल 02 में 293 में से 264 अभ्यर्थी शामिल हुए. अल हबीब टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सेक्टर-6 में लेवल वन में 75 में से 55 अभ्यर्थी व लेवल 02 में 16 मेंसे 13 अभ्यर्थी शामिल हुए.

पश्चिमी सिंहभूम में 72 सहायक शिक्षक रहे अनुपस्थित

पश्चिम सिंहभूम जिले में रविवार को दो परीक्षा केंद्रों में सहायक अध्यापक पारा शिक्षक आकलन परीक्षा संपन्न हुई. इसके लिए जिला शिक्षा विभाग की ओर से दो परीक्षा केंद्र टाटा कॉलेज व महिला कॉलेज को बनाए गए थे. जिसमें जिले भर के 1613 परीक्षार्थियों में 1541 परीक्षार्थियों ने शांतिपूर्ण परीक्षा दी. 72 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. दोनों परीक्षा केंद्रों में कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई. टाटा कॉलेज में कुल 1150 परीक्षार्थियों में 1104 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 46 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसी प्रकार महिला कॉलेज में कुल 463 परीक्षार्थियों में 437 शामिल हुए, जबकि 26 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. केंद्रों पर एक मजिस्ट्रेट के साथ स्टेटिक पुलिस तैनात रही.

Also Read: वर्ल्ड टाइगर डे : पीटीआर में स्थायी रूप से नहीं हो रहा बाघों का ठहराव, कुछ दिन रहने के बाद कर रहे पलायन

पलामू में कदाचार के आरोप में 17 निष्कासित

मेदिनीनगर में सात केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ. वर्ग एक से पांच और वर्ग छह से आठ में कुल 3398 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. 72 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. कदाचार के आरोप में 17 अभ्यर्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. कुल 3470 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. पलामू डीसी शशि रंजन ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने वर्ग एक से पांचवीं में योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र से कदाचार के आरोप में आठ परीक्षार्थियों को निष्कासित किया. वहीं, एलिट बीएड कॉलेज परीक्षा केंद्र से आठ और वर्ग छह से आठ में एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया.

इन केंद्रों में हुई परीक्षा

वर्ग एक से पांच के लिए जीएलए कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 400 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. तीन अनुपस्थित रहे. इसी प्रकार योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर 605 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. आठ अनुपस्थित रहे. जनता शिवरात्रि महाविद्यालय में 579 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. चार अनुपस्थित रहे. कुमारेश इंटरनेशनल बीएड परीक्षा केंद्र पर 538 अभ्यर्थी उपस्थित थे. छह अनुपस्थित रहे. एलिट बीएड कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 549 अभ्यर्थियों में 532 उपस्थित हुए. पंडित जगनारायण बीएड कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 315 अभ्यर्थी में 294 ही उपस्थित हुए. ज्योति प्रकाश महिला बीएड परीक्षा केंद्र में 126 परीक्षार्थियों में 121 उपस्थित रहे. वहीं वर्ग छह से आठ में जीएलए कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पांच परीक्षार्थी उपस्थित रहे. योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय में 23, जनता शिवरात्रि महाविद्यालय में 17, कुमारेश इंटरनेशनल बीएड कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 56 व एलिट बीएड कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 51 में 47 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. पंडित जगनारायण बीएड कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 85 में 84 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. ज्योति महिला बीएड कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 100 में 97 अभ्यर्थी उपस्थित रहे.

Also Read: झारखंड के शहरी क्षेत्र में पेड़ लगाएं, 5 यूनिट बिजली फ्री पाएं, राज्य में लगाये जाएंगे 2 करोड़ से अधिक पौधे

जामताड़ा : आकलन परीक्षा में 52 सहायक शिक्षक रहे अनुपस्थित

जामताड़ा में सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) की पहली आकलन परीक्षा (असेसमेंट टेस्ट ) रविवार को संपन्न हुई. परीक्षा सुबह 10.30 से शुरू हुई थी, जो दोपहर एक बजे तक पूरे ढाई घंटे तक चली. इस परीक्षा के लिए जिले में कुल चार केंद्र बनाये गये थे. कक्षा 1-5 (प्रथम लेबल) में कुल अभ्यर्थी 1217 में से 1165 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. इसमें जेबीसी प्लस टू स्कूल जामताड़ा में 617 में 603, बालिका प्लस टू स्कूल जामताड़ा में 396 में 387, आदर्श मध्य विद्यालय जामताड़ा में 157 में 144 व आईटीआई जामताड़ा में 47 में 31 अभ्यर्थी ने भाग लिया. इसी प्रकार कक्षा 6-8 (द्वितीय लेबल) में 243 अभ्यर्थी में 221 अभ्यर्थी ने भाग लिया. इसमें जेबीसी प्लस टू स्कूल जामताड़ा में 23 में 21, बालिका प्लस टू स्कूल जामताड़ा में 84 में 83, आदर्श मध्य विद्यालय जामताड़ा में 83 में 77 व आईटीआई जामताड़ा में 53 में 40 अभ्यर्थी ने भाग लिया. वहीं परीक्षा के दौरान दंडाधिकारी जामताड़ा बीडीओ जहीर आलम ने जेबीसी प्लस टू विदयालय का निरीक्षण किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel