24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खूंटी में प्रतिबंधित मांस की सप्लाई करने आए सरायकेला-खरसावां के सिकंदर कालिंदी समेत 2 गिरफ्तार

झारखंड में प्रतिबंधित मांस का कारोबार करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें से एक सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना क्षेत्र का रहने वाला है, तो दूसरा खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र का.

झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिले में प्रतिबंधित मांस के कारोबार से जुड़े दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें एक सरायकेला-खरसावां जिले का रहने वाला सिकंदर कालिंदी (46) शामिल है. दूसरा व्यक्ति खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के पुरनानगर का रहने वाला है. उसका नाम बहादुर लोहरा है. खूंटी पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

गुप्त सूचना पर खूंटी पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि 10 सितंबर को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि अड़की थाना क्षेत्र के पुरनानगर गांव में प्रतिबंधित मांस का कारोबार करने वाला एक शख्स मांस की सप्लाई करने आया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने तत्काल एक टीम का गठन किया. टीम ने पुरनानगर गांव से कुछ दूरी पर स्थित मोड़ के पास एक व्यक्ति को हिरासत में लिया.

सिकंदर कालिंदी के पास से मिला प्रतिबंधित मांस

जांच करने पर उसके पास से प्रतिबंधित मांस मिला. हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने अपना नाम सिकंदर कालिंदी बताया. उसके पिता का नाम दांतु कालिंदी है. वह सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना क्षेत्र के डोरो गांव का रहने वाला है. उसके पास से प्रतिबंधित मांस मिलने के बाद उसकी मोटरसाइकिल (OR08D-0261) को पुलिस ने जब्त कर लिया. साथ ही सिकंदर कालिंदी को वहीं पर गिरफ्तार कर लिया गया.

पशु चिकित्सक की उपस्थिति में प्रतिबंधित मांस को किया जब्त

पुलिस ने बताया कि पशु चिकित्सक को बुलाकर प्रतिबंधित मांस की पुष्टि होने के बाद मांस को जब्त किया गया. इसके बाद एक अन्य प्रतिबंधित मांस तस्कर बहादुर लोहरा (58) को पकड़ा गया. उसके पिता का नाम स्व सयाबु लोहरा है. वह अड़की थाना क्षेत्र के पुरनानगर गांव का रहने वाला है. बहादुर लोहरा ने सिकंदर कालिंदी से प्रतिबंधित मांस खरीदी थी. बाद में ग्रामीणों को देखकर वह वहां से भाग खड़ा हुआ था.

11 सितंबर को हुई दूसरे मांस कारोबारी की गिरफ्तारी

खूंटी पुलिस ने सोमवार (11 सितंबर) को उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक मोटरसाइकिल, करीब 15 किलो प्रतिबंधित मांस जब्त किए गए हैं. एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी दल में अड़की के थाना प्रभारी इकबाल हुसैन, अड़की थाना के पुलिस अवर निरीक्षक बिरजू प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज तिर्की और पुलिस अवर निरीक्षक उत्तम कुमार के अलावा अमर सिंह, कृष्णा प्रधान, राजेंद्र सिंह स्वांसी, कृष्णा महतो और धनंजय सिंह शामिल थे.

Also Read: झारखंड : धनबाद के निरसा में प्रतिबंधित मांस मिलने से हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आधा दर्जन लोग घायल
Also Read: Big Breaking: लोहरदगा के रोचो में प्रतिबंधित मांस के साथ एक हिरासत में, गांव में तनाव

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel