24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेली में जलभराव से मुक्ति मांग रहीं महिलाओं को मिला मुकदमा, जाम लगाने पर FIR

समस्या के समाधान के लिए रोड जाम करने वाले 35 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है. इज्जतनगर पुलिा जाम लगाने वालों की तलाश कर रही है.

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दिन पहले जलभराव की समस्या को लेकर महिलाओं ने डेलापीर -पीलीभीत रोड पर कुर्सी डालकर जाम लगाया था. नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की थी. इस मामले में सोमवार को पुलिस ने 35 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इंस्पेक्टर इज्जतनगर ने बताया कि जाम लगाने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. उनकी तलाश की जा रही है.

पीलीभीत बाईपास-डेलापीर रोड किया जाम

जलभराव की समस्या को दूर कराने की मांग को लेकर शहर के मुंशीनगर क्षेत्र की महिलाओं ने रविवार दोपहर पीलीभीत बाईपास-डेलापीर रोड जाम कर दिया था. वे रोड के बीच में कुर्सी डालकर बैठ गई थीं. जलभराव की समस्या से परेशान महिलाओं का कहना था कि पीलीभीत बाईपास रोड स्थित मुंशी नगर कॉलोनी का नाला बंद है. इसको लेकर शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. महिलाओं ने नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की. इज्जतनगर थाना पुलिस ने हटाने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारी महिलाओं कहना था कि नाला बंद है.

कुर्मांचल नगर,नार्थ सिटी मुंशी नगर क्षेत्र में जलजमाव

घरों से निकलने वाला गंदा पानी वापस घरों में ही लौट रहा है. कुर्मांचल नगर,नार्थ सिटी मुंशी नगर आदि कॉलोनी के लोग सबसे अधिक परेशान हैं. यह नाला कुर्मांचल नगर,नार्थ सिटी कॉलोनी के घरों से मुंशी नगर की तरफ जाता है.नॉर्थ सिटी कॉलोनी की तरफ मुड़ जाता है.यह काफी समय से बंद है. इस कारण पानी घरों में भरने लगा है.महिलाओं के जाम के बाद इसको लेकर नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की थी

तीन दर्जन लोगों पर केस दर्ज, 25 अज्ञात

जाम की सूचना पर पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गये अधिकारियों ने समस्या के निस्तारण का वायदा किया. इसके बाद जाम खोल दिया गया. सोमवार को इज्जत नगर थाना पुलिस ने कुर्मांचल नगर कॉलोनी निवासी एके सिंह, संजय सिंह, आशु, हरीश विज्जन, रविंद्र, खड्डम, नरेंद्र, सोनम समीर समेत कॉलोनी के 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

अनुज शर्मा
अनुज शर्मा
Senior Correspondent

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel