23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद में कोयला उत्पादन लक्ष्य बढ़ने से बीसीसीएल को करीब 700 करोड़ लाभ होने की है उम्मीद

कोयला उत्पादन के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए बीसीसीएल ने रिवाइज रेवेन्यू बजट में जमीन की खरीदारी के लिए 100 करोड़ के बजट को बढ़ा कर 440 करोड़ रुपये कर दिया है. यानी इसमें करीब 340 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गयी है.

Dhanbad News: बीसीसीएल ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 में उत्पादन व उत्पादकता में बढ़ोतरी सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को करीब 440 करोड़ के रिवाइज रेवेन्यू बजट को मंजूरी दे दी. कंपनी ने 32 मिलियन टन कोयला उत्पादन के निर्धारित लक्ष्य को रिवाइज कर 34 मिलियन टन कर दिया है. 32 मिलियन टन कोयला उत्पादन से कंपनी को 170 करोड़ रुपये लाभ होने की उम्मीद थी. अब लक्ष्य रिवाइज होने से चालू वित्त वर्ष में करीब 700 करोड़ रुपये लाभ होने की उम्मीद है.

कंपनी की संपन्न 395वीं बोर्ड मीटिंग में फैसले पर मुहर लगी. अध्यक्षता सीएमडी समीरन दत्ता ने की. कोयला उत्पादन के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए बीसीसीएल ने रिवाइज रेवेन्यू बजट में जमीन की खरीदारी के लिए 100 करोड़ के बजट को बढ़ा कर 440 करोड़ रुपये कर दिया है. यानी इसमें करीब 340 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. साथ ही, वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1500 करोड़ रुपये के कैपिटल बजट को मंजूरी दी गयी.

Also Read: धनबाद के एसएसएलएनटी कॉलेज में 12 स्थायी शिक्षक के भरोसे पांच हजार छात्राओं का भविष्य
चिरकुंडा के बाढ़ पीड़ितों के लिए 2.5 करोड़

बोर्ड ने चिरकुंडा के बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए सीएसआर मद से 2.5 करोड़ रुपये देने पर सहमति प्रदान कर दी. इससे करीब 111 प्रभावित परिवार लाभान्वित होंगे. नयी मधुबन वाशरी के निर्माण में अब चेन्नई राजा बना कंसोडियम : ब्लॉक दो एरिया में नयी मधुबन कोल वाशरी के निर्माण में चेन्नई राजा कंपनी भी कार्य करेगी. बीसीसीएल बोर्ड ने बतौर कंसोर्टियम उक्त कंपनी का नाम शामिल कर दिया है. बता दें कि वाशरी का कार्य एचइसी को मिला है, जिसके साथ पूर्व में गुप्ता इंटरप्राइजेज व एक अन्य कंपनी बतौर कंसोर्टियम जुड़ी थी, परंतु गुप्ता इंटरप्राइजेज के बैंकरप्ट होने के पश्चात अब चेन्नई राजा को बतौर कंसोर्टियम शामिल किया गया है. मीटिंग में कोयला मंत्रालय के प्रोजेक्ट एडवाइजर आनंदजी प्रसाद, निदेशक तकनीकी (परिचालन) संजय कुमार सिंह, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) उद्य ए कावले, निदेशक (कार्मिक) हर्षनाथ मिश्रा समेत अन्य स्वतंत्र निदेशक व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel