24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामताड़ा जिले में ज्यादा से ज्यादा किसानों को दें केसीसी योजना का लाभ : डीसी

जामताड़ा जिला कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को बैंकों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2023-24 में निर्धारित लक्ष्य 175 के विरुद्ध प्रेषित 238 आवेदन में से 55 आवेदनों को स्वीकृति दी गयी.

जामताड़ा : समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को डीसी शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई. डीसी ने जिले में बैंकिंग सेवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली. कहा कि जिले के शत प्रतिशत गांव, पंचायतों में जहां बैंक शाखा, ग्राहक सेवा केंद्र तथा बैंकिंग सेवा उनके दायरे के पहुंच के बाहर है, वैसे स्थानों में बैंकिंग सेवा को सुदृढ़ करें. सीडी रेशियो ऋण जमा अनुपात कम रहने पर नाराजगी जतायी. बैंकों से अपनी भूमिका को समझ कर कार्य करने का निर्देश दिया. कहा कि बैंक जरूरतमंदों को स्वरोजगार करने, अपना रोजगार में वृद्धि करने लिए आवश्यकतानुसार ऋण उपलब्ध करायें. डीसी ने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) अचीवमेंट की समीक्षा करते हुए संतोषप्रद उपलब्धि नहीं रहने पर कहा कि केसीसी किसानों के लिए आर्थिक सहायता की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने बैंकों को संवेदनशीलता दिखाते हुए अपने स्तर पर कार्य करते हुए केसीसी ऋण से संबंधित जितने भी लंबित आवेदन हैं, उसका निष्पादन जल्द से जल्द करें. कहा कि पीएम किसान से संबंधित लाभुकों को भी केसीसी का लाभ दें.

कृषि पदाधिकारी ने दिए निर्देश

जामताड़ा जिला कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को बैंकों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2023-24 में निर्धारित लक्ष्य 175 के विरुद्ध प्रेषित 238 आवेदन में से 55 आवेदनों को स्वीकृति दी गयी. जबकि 140 आवेदन को निरस्त किया गया, साथ ही 48 आवेदन लंबित है. डीसी ने संबंधित पदाधिकारी एवं बैंकों के प्रतिनिधि को इस पर विशेष ध्यान देने एवं लक्ष्य के विरुद्ध अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया. वहीं बैठक में एसपी अनिमेष नैथानी ने बैंक प्रतिनिधियों को साइबर अपराध रोकथाम को लेकर विमर्श किया. उन्होंने ग्राहकों के बीच साइबर जागरूक फैलाने का निर्देश दिया. कहा कि बैंक खातों से संदिग्ध लेनदेन आदि पर रोक लगाते हुए इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को अविलंब दें. मौके पर डीएओ लव कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी विद्यासागर, एलडीएम राजेश कुमार, डीपीएम जेएसएलपीएस राहुल रंजन आदि थे.

Also Read: जामताड़ा : तापमान में काफी गिरावट आने से बढ़ी ठंड

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel