22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengal Chunav 2021 : चुनाव आयोग कानून- व्यवस्था की रिपोर्ट से नहीं दिखे संतुष्ट, पुलिस अधिकारियों को दी हिदायत

Bengal Chunav 2021, Kolkata News, कोलकाता : मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ ने पश्चिम बंगाल दौरे के दूसरे दिन गुरुवार (21 जनवरी, 2021) को राज्य में चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. आयोग की टीम राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति से संतुष्ट नजर नहीं आयी. उन्होंने आला पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी. पूर्ण पीठ ने पुलिस अफसरों को आगाह करते हुए कहा कि आयोग को पता है कि निर्देशों का पालन नहीं होने पर उसे क्या करना है.

Bengal Chunav 2021, Kolkata News, कोलकाता : मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ ने पश्चिम बंगाल दौरे के दूसरे दिन गुरुवार (21 जनवरी, 2021) को राज्य में चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. आयोग की टीम राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति से संतुष्ट नजर नहीं आयी. उन्होंने आला पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी. पूर्ण पीठ ने पुलिस अफसरों को आगाह करते हुए कहा कि आयोग को पता है कि निर्देशों का पालन नहीं होने पर उसे क्या करना है.

कोलकाता के एक पांच सितारा होटल में गुरुवार सुबह 9 बजे बैठक शुरू हुई. सबसे पहले राज्य के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) ज्ञानवंत सिंह आला पुलिस अधिकारियों के साथ पहुंचे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ज्ञानवंत सिंह की तरफ से पेश की गयी रिपोर्ट से आयोग संतुष्ट नहीं हुआ. आयोग ने राज्य सरकार की रिपोर्ट को ‘अपूर्ण’ पाया.

आयोग के सदस्यों ने इसके बाद ज्ञानवंत सिंह व अन्य आला पुलिस अधिकारियों से कई सवाल किये और आयोग को अधिकारियों से संतोषजनक उत्तर नहीं मिला. इसके बाद मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने पुलिस अधिकारियों को विधानसभा चुनाव से पहले कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधारने का निर्देश देते हुए कड़े शब्दों में यह भी कहा कि आयोग को पता है कि निर्देशों का पालन नहीं होने पर उसे क्या करना है.

Also Read: Bengal News : पीएम मोदी ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित, विक्टोरिया मेमोरियल से नेताजी की 125वीं जयंती का होगा आगाज

गौरतलब है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने बुधवार को कोलकाता पहुंचते ही राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब को भी कहा था कि वे निडर होकर काम करें. आयोग को पता है कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव किस तरह कराना है. बैठक के दूसरे चरण में पूर्ण पीठ ने राज्य के समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी शिकायतों व सुझावों पर गौर किया.

मध्याह्न भोजन के बाद उन्होंने समस्त जिलों के डीएम, एसपी व शहरों के पुलिस आयुक्तों के साथ बैठक की और प्रत्येक जिले को पृथक रूप से वहां की परिस्थिति पर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्र में आधारभूत सुविधाओं का विकास करने का आदेश दिया गया. आयोग ने जिलाधिकारियों को जल्द से जल्द यह कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.

मुख्य सचिव, गृह सचिव व डीजीपी के साथ शुक्रवार को बैठक

विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोग चुनाव आयोग की फुल बेंच ने गुरुवार सुबह से ही विभिन्न चरणों में राजनीतिक पार्टियों, राज्य पुलिस के नोडल ऑफिसर व सभी जिलों के डीएम व एसपी के साथ बैठक की. शुक्रवार को आयोग की टीम राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय, गृह सचिव एचके द्विवेदी व डीजीपी वीरेंद्र के साथ बैठक करेगी. इन अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : भाजपा ने वोटिंग से 15 दिन पहले केंद्रीय बल की तैनाती की मांग की, मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel