26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengal Chunav : बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों को क्यों दिया धन्यवाद और केंद्र सरकार को कोसा

Bengal Chunav : कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव वर्ष 2021 में होने हैं. अभी इसमें वक्त है, लेकिन राजनीतिक गतिविधियां अभी से ही तेज हो गयी हैं. भाजपा और टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) आमने-सामने हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राज्य के काम में दखल देने का आरोप लगाया है. वे बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुरक्षा में चूक मामले में तीन आईपीएस अधिकारियों को दिल्ली बुलाने को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर बरसीं और चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बंगाल के लोगों के प्रति सहानुभूति दिखाने के लिए धन्यवाद दिया.

Bengal Chunav : कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव वर्ष 2021 में होने हैं. अभी इसमें वक्त है, लेकिन राजनीतिक गतिविधियां अभी से ही तेज हो गयी हैं. भाजपा और टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) आमने-सामने हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राज्य के काम में दखल देने का आरोप लगाया है. वे बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुरक्षा में चूक मामले में तीन आईपीएस अधिकारियों को दिल्ली बुलाने को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर बरसीं और चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बंगाल के लोगों के प्रति सहानुभूति दिखाने के लिए धन्यवाद दिया.

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट किया है कि पुलिस अधिकारियों का तबादला कर केंद्र सरकार राज्य सरकार के काम में दखल दे रही है. वे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और एमके स्टालिन को बंगाल के लोगों के प्रति सहानुभूति दिखाने के लिए धन्यवाद देना चाहती हैं क्योंकि इन्होंने संघीय के ढांचे को बनाए रखने में अपना विश्वास जताया.

Also Read: ‍‍Amit Shah In Bengal : विकास के रास्ते से भटक गया है बंगाल, बोलपुर के रोड शो में बोले अमित शाह, देखें VIDEO

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बंगाल दौरे के दौरान उन पर हुए हमले को लेकर केंद्र सरकार ने तीन आईपीएस अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति (तबादले) पर भेजा है. केंद्र के इस फैसले का ममता बनर्जी लगातार विरोध कर रही हैं और इसे राज्य के कार्यों में केंद्र सरकार का हस्तक्षेप बता रही हैं. इस मामले में आम आदमी पार्टी ने भी ममता बनर्जी का समर्थन किया और केंद्र सरकार की निंदा की.

Also Read: Bengal Chunav : बंगाल रोड शो से गदगद हुए अमित शाह, जाने से पहले बदलाव की ये बड़ी बात बोल गए…

आपको बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही अभी वक्त हो, लेकिन सियासी जंग शुरू हो गयी है. भाजपा चुनाव को लेकर पूरी तरह मैदान में उतर गयी है और लगातार सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोल रही है. प्रधानमंत्री के कार्यों को गिनाकर ममता बनर्जी पर निशाना साधा जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो दिवसीय बंगाल दौरे पर ममता बनर्जी पर जमकर नि‍शाना साधा और आम लोगों से भाजपा को समर्थन देने की अपील की.

Also Read: West Bengal Election 2021 में अगर BJP जीती तो कौन होगा मुख्यमंत्री, Amit Shah ने किया खुलासा

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel