22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‍पांचवें चरण में पूर्वी बर्दवान में 20.09 लाख मतदाता करेंगे 45 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

west bengal election 2021 20.09 lakh voters will decide the fate of 45 candidates in East Burdwan : आठ विधानसभा सीटों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के 45 कैंडिडेट्स चुनाव लड़ रहे हैं. इन 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल वोटर्स की संख्या 20 लाख 9 हजार 143 है. वहीं पूर्वी बर्दवान जिले के इन 8 सीटों पर चुनाव करवाने के लिए शुक्रवार से ही ईवीएम और आवश्यक उपकरणों के साथ बूथ पर वोटकर्मी जाने लगे. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पूर्वी बर्दवान जिले में पांचवें चरण में 8 विधानसभा सीटों के लिए 13,488 मतदान कर्मी तैनात किये गये हैं.

पानागढ़ (मुकेश तिवारी) : बंगाल में शनिवार को पांचवें चरण की वोटिंग होनी है. पूर्वी बर्दवान सहित 6 जिलों में कल वोटिंग होनी हैं. पूर्वी बर्दवान, नदिया, उत्तर 24 परगना, दार्जीलिंग, जलपाईगुड़ी और कलिम्पोंग के 45 सीटों पर वोटिंग होनी है. पूर्वी बर्दवान की 16 में से 8 सीटों पर कल पांचवें चरण में वोटिंग होनी है. ये विधानसभा सीट बर्दवान उत्तर, बर्दवान दक्षिण, रायना, खंडघोष, जमालपुर, मेमारी, मन्तेश्वर और कालना हैं.

इन आठ विधानसभा सीटों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के 45 कैंडिडेट्स चुनाव लड़ रहे हैं. इन 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल वोटर्स की संख्या 20 लाख 9 हजार 143 है. वहीं पूर्वी बर्दवान जिले के इन 8 सीटों पर चुनाव करवाने के लिए शुक्रवार से ही ईवीएम और आवश्यक उपकरणों के साथ बूथ पर वोटकर्मी जाने लगे. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पूर्वी बर्दवान जिले में पांचवें चरण में 8 विधानसभा सीटों के लिए 13,488 मतदान कर्मी तैनात किये गये हैं.

Also Read: Bengal Election 2021: PM Modi के पंडाल बांधने वालों पर ममता बनर्जी के आरोप का दिलीप घोष ने दिया ऐसा जवाब कि…

13,488 मतदान कर्मी में 3,372 पीठासीन अधिकारी शामिल हैं. इनमें 3,370 फर्स्ट मतदान अधिकारी और 3,373 सेकेंड मतदान अधिकारी शामिल हैं और 3,373 थर्ड पोलिंग अधिकारी शामिल हैं. जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार, पूर्व बर्दवान जिले में पांचवें चरण में 2,810 बूथों पर वोटिंग होनी. महिला बूथों की संख्या 444 है. इनमें 2,136 महिला मतदान कर्मी तैनात रहेंगी. कल होने वाली पांचवें चरण की वोटिंग का फैसला 2 मई को आयेगा.

Posted by : Babita Mali

Contributor
Contributor
Guest Contributor - Prabhat Khabar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel