26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Bengal News : लोकतंत्र का गैस चैंबर बन गया है बंगाल, विधानसभा में बोले राज्यपाल जगदीप धनखड़

West Bengal News: राज्यपाल ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि राज्य की जनता दहशत में है और डरी हुई है. उन्होंने कहा कि हमें भारतीय संविधान की भावना पर ध्यान देने की जरूरत है.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से कानून-व्यवस्था पर रिपोर्ट लेने के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने एक बार फिर प्रदेश में लगातार हो रही घटनाओं को लेकर तीखी टिप्पणी की है. गुरुवार को विधानसभा में डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि बंगाल लोकतंत्र का गैस चैंबर है. राज्य भ्रष्टाचार से भरा हुआ है. शासन से संबंधित लोगों को यह देखना चाहिए कि जांच ठीक से हो.

जनता दहशत में है और डरी हुई है

राज्यपाल ने श्री धनखड़ ने कहा कि हम ऐसा राज्य नहीं चाहते, जो केवल हिंसा का परिचायक हो, जहां महिलाओं के खिलाफ अपराध सामने आते हों, जहां नौकरशाही की राजनीति और संविधान की अवहेलना होती है. राज्यपाल ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि राज्य की जनता दहशत में है और डरी हुई है. उन्होंने कहा कि हमें भारतीय संविधान की भावना पर ध्यान देने की जरूरत है. यह मेरा कर्तव्य और दायित्व है कि संवैधानिक उल्लंघन न हो. हाल की घटनाएं दर्दनाक थीं.

हाईकोर्ट में वकीलों के व्यवहार को बताया अशोभनीय

राज्यपाल ने सवाल उठाया कि रामपुरहाट आगजनी के पीड़ितों के परिजनों को सरकारी नौकरी मिली तो चुनाव के बाद की अशांति से प्रभावित लोगों को नौकरी क्यों नहीं मिली? राज्य सरकार को राजनीतिक हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों को भी सरकारी नौकरी देनी चाहिए. राज्यपाल ने कलकत्ता हाईकोर्ट में हुई घटना पर कहा कि बुधवार को हाईकोर्ट में हुई घटना अशोभनीय थी और यह राज्य के लिए चिंता का विषय है. अगर न्याय के स्थान को इस तरह से अवरुद्ध किया गया है, तो लोकतंत्र का स्थान कहां है?

Also Read: West Bengal News: राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पद्मश्री नारायण देबनाथ से की मुलाकात, कहा- इलाज के लिए देंगे मदद

स्पीकर रोकते रहे, राज्यपाल बोलते रहे

विधानसभा में गुरुवार को एक अलग ही घटना देखने को मिली. गुरुवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ विधानसभा परिसर में स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे. माल्यार्पण करने के बाद जब राज्यपाल से संवाददाताओं ने राज्य की वर्तमान परिस्थिति व कानून-व्यवस्था पर प्रश्न पूछे तो विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यहां कोई संवाददाता सम्मेलन नहीं हो सकता. इसलिए आप राज्यपाल से कोई प्रश्न न पूछें.

राज्यपाल के आरोप निराधार

राज्यपाल ने अध्यक्ष के आवेदन को नकारते हुए संवाददाताओं को प्रश्न पूछने के लिए कहा. इसके बाद राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष के बगल में खड़े हो गये और राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे में विस्फोटक शिकायतें कीं. राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उनको हिंसा या कानून-व्यवस्था पर कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने दावा किया कि राज्यपाल के आरोप निराधार हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel