27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कूचबिहार के 2 गांवों में सौ एकड़ से अधिक गांजे की फसल को NCB की टीम ने किया नष्ट

Bengal News, Kolkata News, कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau- NCB) की कोलकाता इकाई ने पश्चिम बंगाल अंतर्गत कूचबिहार जिले के दो गांव माघपाला और फालीमारी में गांजे की फसल को नष्ट किया है. गुरुवार (20 जनवरी, 2021) को एक ही दिन दोनों गांवों में गांजे की फसल को नष्ट करते हुए दो जमीन मालिक के खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ है.

Bengal News, Kolkata News, कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau- NCB) की कोलकाता इकाई ने पश्चिम बंगाल अंतर्गत कूचबिहार जिले के दो गांव माघपाला और फालीमारी में गांजे की फसल को नष्ट किया है. गुरुवार (20 जनवरी, 2021) को एक ही दिन दोनों गांवों में गांजे की फसल को नष्ट करते हुए दो जमीन मालिक के खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ है.

उन्होंने बताया कि सशस्त्र सीमा बल (SSB) से सूचना मिलने के बाद बुधवार को स्थानीय पुलिस की मदद से कूचबिहार जिले के माघपाला गांव में छापेमारी की गयी, जहां 32 बीघा यानी करीब 10.06 एकड़ जमीन पर गांजे की खेती की गयी थी. स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर गांजे के फसल को नष्ट किया गया है.

Also Read: अवैध कोयला खनन मामले में इसीएल के वरिष्ठ अधिकारी से सीबीआइ ने की पूछताछ

इसके अलावा जमीन के मालिक श्यामल चंद्र रॉय के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसी दिन यानी गुरुवार (20 जनवरी, 2021) फालीमारी गांव में भी करीब 91.60 एकड़ जमीन पर गांजे के फसल को नष्ट किया गया है. जमीन के मालिक जयराम राजभर के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कर की गयी है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel