23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिम बंगाल : हावड़ा के उलुबेरिया में अनियंत्रित लॉरी ने पुलिस वैन को मारी टक्कर,2 पुलिसकर्मियों की मौत,4 घायल

अतिरिक्त महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक (दक्षिण बंगाल) सिद्धि नाथ गुप्ता ने हावड़ा (देहात) पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया के साथ घटनास्थल का दौरा किया और बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने के प्रयास जारी हैं और मामले की जांच की जा रही है.

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में बृहस्पतिवार को एक तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे खड़े पुलिस के गश्ती वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे एक उपनिरीक्षक सहित दो पुलिसकर्मियों (policeman) की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए. अधिकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना बृहस्पतिवार तड़के बगनान थाना क्षेत्र के बरुंडा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर हुई. अधिकारी ने बताया कि हावड़ा शहर की ओर जा रहे एक वाहन ने सड़क किनारे खड़ी पुलिस की गश्ती वैन को पीछे से जोरदार टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया.

उन्होंने बताया कि गश्ती वैन में मौजूद लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उप-निरीक्षक सुजॉय दास (45) और होम गार्ड पलाश सामंता (31) को मृत घोषित कर दिया गया. अधिकारी ने बताया, शेष तीन पुलिसकर्मियों की पहचान चालक अबू बकर (28), होम गार्ड सुखदेब विश्वास (25) और आलोक बार (26) के रूप में हुई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए कोलकाता स्थित एसएसकेएम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया और वे फिलहाल चिकित्सकों की निगरानी में हैं. अतिरिक्त महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक (दक्षिण बंगाल) सिद्धि नाथ गुप्ता ने हावड़ा (देहात) पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया के साथ घटनास्थल का दौरा किया और बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने के प्रयास जारी हैं और मामले की जांच की जा रही है.

Also Read: पश्चिम बंगाल : क्रिसमस कार्निवाल को लेकर आपस में भिड़े ममता बनर्जी के मंत्री और नेता, हुई धक्का- मुक्की

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel