24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मानहानि का मामला दायर कराने की तैयारी में भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर मानहानि का मुकदमा करने का विचार कर रहे हैं. उन्होंन खुद यह बात कही है. उन्होंने कहा कि श्री सिंह अपने ऊपर लगे आरोप से बचने के लिए मेरे बेटे का नाम इस मामले में घसीट रहे हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराने पर विचार कर रहे हैं. उनका कहना है कि श्री सिंह यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर चल रहे विवाद में कथित तौर पर उन्हें और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा के नाम को घसीटने का प्रयास किया है. इसलिए वह इस खेल प्रशासक के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने पर विचार कर रहे हैं. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ लगाये गये आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग भी दोहराई.

पहलवानों ने दिया धरना

विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और रवि दहिया जैसे देश के कुछ शीर्ष पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष श्री सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने और ‘तानाशाह’ की तरह काम करने का आरोप लगाया गया है. रोहतक में पत्रकारों से बात करते हुए हुड्डा ने कहा कि सिंह ने अनावश्यक रूप से इस मामले में उन्हें और उनके बेटे तथा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम घसीटा है.

Also Read: Wrestler vs WFI: कुश्ती महासंघ की आज होने वाली AGM अचानक रद्द, खेल मंत्रालय के फैसले से 4 हफ्ते तक टली बैठक
कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष का है यह आरोप

उन्होंने कहा कि वह डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने पर विचार कर रहे हैं. इससे पहले एक टीवी चैनल से बात करते हुए डब्ल्यूएफआई प्रमुख ने कहा था कि विरोध करने वाले खिलाड़ी कांग्रेस और दीपेंद्र हुड्डा के हाथों का खिलौना बन गये हैं. कांग्रेस ने लगभग तीन दशक पहले भी इस तरह की साजिश मेरे खिलाफ रची थी. उन्होंने कहा कि मैंने पहले कहा था कि यह साजिश है और इसके पीछे बड़ी ताकत हैं. अब ये ताकतें खुलकर सामने आ रही हैं.

खिलाड़ी देश का गौरव हैं : हुड्डा

हुड्डा ने कहा कि खिलाड़ी देश का गौरव हैं और उन्हें न्याय मिलना चाहिए. हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. इसके लिए जरूरी है कि संदीप सिंह इस्तीफा दें. सब विवादों के बीच एक जांच समिति बनायी गयी है जो कल से पूरे मामले की जांच शुरू करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel