Mini Shimla In Bihar: बिहार भारत के उत्तर में बसा एक राज्य है जो अपनी समृद्धि, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक विविधता और धार्मिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. यहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं जहां विदेशी पर्यटक भी आते हैं. क्या आप जानते हैं बिहार में मिनी शिमला है? अगर आप नहीं जानते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे.
आप अगर बिहार में हैं और अभी तक मिनी शिमला नहीं घूमा तो हम आपको बताएंगे. दरअसल बिहार के जमुई जिले के अंतिम छोर पर सिमुलतला गांव है, जिसे मिनी शिमला भी कहा जाता है. यह जगह पूरी तरह से पहाड़ों से घिरा हुआ है.

बिहार में शिमला का मजा लेना चाहते हैं तो सिमुलतला जा सकते हैं. यह जगह अंग्रेजों के शासन काल से बना हुआ है जो आज के दौर में एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के रूप में विख्यात है. ठंड के मौसम में यहां पर भारत समेत विदेश से भी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं.

बिहार के जमुई जिले से करीब 52 किलोमीटर दूरी पर ‘सिमुरतल्ला’ जिसे मिनी शिमला के नाम से जाना जाता है. यह जगह हरे जंगल और पहाड़ों से घिरा है. यहां की प्रशंसा स्वामी विवेकानंद ने अपने संपूर्ण भ्रमण पुस्तक में खुद की है. इस जगह को उन्होंने सर्वोत्तम जलवायु बताया है.

बताते चलें कि बिहार के इस मिनी शिमला में कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है जैसे कि फिल्म ‘अजब किस्सा’, ‘मिस इंडिया’ आदि है. यह जगह सच में रियल शिमला से खूबसूरती के मामले में कम नहीं है.
