Birsa Munda Airport News: रांची के भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया. दिल्ली-रांची एयर इंडिया एक्सप्रेस (आएक्स 1117) के विंग में कबूतर फंस जाने के कारण उसमें खराबी आ गयी. यह विमान दिन के 10:10 बजे एयरपोर्ट पर लैंड कर गया था. उसके बाद इसकी खराबी का पता चला. जांच की गयी, तो विमान के ब्लेड में एक मरा और एक जिंदा कबूतर मिला. इसके बाद इस विमान को ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया. बाद में 10:40 बजे रांची से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले इस विमान को रद्द कर दिया गया.
फ्लाइट को कर दिया गया ग्राउंडेड
विमान को रद्द किये जाने की वजह से कई यात्रियों ने अपना टिकट रिफंड कराना पड़ा. जिन लोगों का जाना जरूरी था, वे लोग दूसरे विमान से दिल्ली गये. इधर, विमान में आयी खराबी को दूर करने के लिए दिल्ली से इंजीनियर और ब्लेड सहित अन्य उपकरण मंगाये गये. एयरपोर्ट निदेशक की ओर से बताया गया कि विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण इसे ग्राउंडेड कर दिया गया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कई विमान विलंब से आये
भुवनेश्वर-रांची इंडिगो विमान शाम 7:10 बजे की जगह रात 8:42 बजे आया. रांची-हैदराबाद एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दिन के 1:45 की जगह 2:42 बजे, रांची-बेंगलुरु एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दिन के 3:45 बजे की जगह 4:44 बजे आया, रांची-भुवनेश्वर इंडिगो के विमान ने शाम 7:30 बजे की जगह रात के 9:19 बजे उड़ान भरी. रांची-मुबई इंडिगो फ्लाइट ने शाम 4:30 की जगह 5:18 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरी.
इसे भी पढ़ें
8 मई को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, रांची, जमशेदपुर समेत अन्य शहरों के क्या हैं रेट
अमित शाह की झारखंड यात्रा टली, 10 मई की पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक भी स्थगित