28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी की मुसीबत बढ़ी मानहानि केस में 1 दिसंबर कोर्ट में होंगे पेश

पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ मानहानि केस में 1 दिसंबर को अलीपुर कोर्ट में तलब किया गया है. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के पिता अमित बनर्जी द्वारा दायर मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है.

पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी (suvendu adhikari) के खिलाफ मानहानि केस में 1 दिसंबर को अलीपुर कोर्ट में तलब किया गया है. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ( Abhishek Banerjee) के पिता अमित बनर्जी द्वारा दायर मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है. अमित बनर्जी ने शुभेंदु आधिकारी पर आरोप लगाया कि भाजपा नेता जानबूझकर गलत जानकारी देकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि शुभेंदु अधिकारी ने एक हजार करोड़ का मुद्दा भी उठाया था. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी पर जमकर हमला बोला था. जिसके बाद से उनके खिलाफ अलीपुर कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है.

Also Read: West Bengal : ममता की मोदी के साथ 5 दिसंबर को दिल्ली में बैठक होने की संभावना
शुभेंदु अधिकारी और अभिषेक बनर्जी के बीच चल रही है जुबानी जंग

तृणमूल के महासचिव अभिषेक बनर्जी का हाल के दिनों में राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी के साथ बार-बार जुबानी जंग हो रहा है. राजनीति के क्षेत्र में एक इंच भी जमीन छोड़ने को कोई तैयार नहीं है. ऐसे में अभिषेक के पिता का शुभेंदु के खिलाफ मानहानि का मामला काफी अहम माना जा रहा है. बता दें कि शुभेंदु अधिकारी पहले टीएमसी के विधायक और ममता बनर्जी के मंत्री थे, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद वह भाजपा में शामिल हो गये थे. फिलहाल ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच राजनीतिक घमासान मचा हुआ है.

Also Read: West Bengal : फारेंसिक टीम पहुंची एसएसकेएम अस्पताल, स्वास्थ्य सचिव ने कहा -होगी जांच
बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने शुभेंदु को किया शोकॉज

वेस्ट बंगाल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कमीशन की एडवाइजर अनन्या चक्रवर्ती ने कहा कि आयोग राजनीतिक कारणों से किसी भी तरह बच्चों का उपयोग स्वीकार्य नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी के बेटे के लिए जो टिप्पणी की है, वह बाल अधिकारों के संरक्षण की अवहेलना है. उसके लिए उन्हें शोकॉज किया जाता है. ध्यान रहे कि कुछ दिन पहले ही एक होटल में अभिषेक बनर्जी की पार्टी को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने उनके तीन वर्षीय बेटे को लेकर असंवेदनशील ट्वीट किया था. हालांकि अभिषेक बनर्जी ने इस दावे को पूरी तरह गलत बताया था. इसके बाद बेलियाघाटा थाने में श्री अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी. इसके बाद ही आयोग ने शुभेंदु को शोकॉज करने का फैसला किया.

Also Read: 22 नवंबर से पहले अनुब्रत मंडल को दिल्ली नहीं ले जा सकती है ईडी, सहगल हुसैन को 1 दिसबंर तक जेल हिरासत

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel