23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bobby Deol का कोरोना वॉरियर्स को सलाम, Salman Khan ने वीडियो शेयर कर कहा- चंद रोज की बात है यारों…

Bobby Deol shars a thanks video to Corona fighters Salman Khan praises: कोरोना वायरस से दुनियाभर में जंग जारी है. देश में इस महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन जारी है. सभी लोग अपने घरों में बंद हैं. इस बीच अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) ने एक वीडियो बनाया है जिसका नाम है 'चंद रोज की बात है यारों'.

कोरोना वायरस से दुनियाभर में जंग जारी है. देश में इस महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन जारी है. सभी लोग अपने घरों में बंद हैं. इस बीच अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) ने एक वीडियो बनाया है जिसका नाम है ‘चंद रोज की बात है यारों’. इस वीडियो को सुपरस्‍टार सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा,’ चंद रोज की बात है यारों…जीतेंगे अगर हो सबका साथ.’

इस वीडियो में कोरोना वायरस महामारी के कारण लोगों को हो रही परेशानियों के बारे में दिखाया गया है. साथ ही इस मुश्किल घड़ी में मजबूती से डटे पुलिसकर्मियों और डॉक्‍टर्स को दिखाया गया है. इस वीडियो के माध्‍यम से बॉबी देओल कोरोना वॉरियर्स को सलाम कर रहे हैं.

https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/1258043260146049027

इस वीडियो में बॉबी देओल कहते नजर आ रहे हैं,’ चंद रोज की बात है यारों…चंद रोज की बात…अनदेखा दुश्‍मन हारेगा, बीतेगी ये रात…सब आवाजें एक करें आओ हिम्‍मत को जोड़े…दिल में उगाई है जितनी, संग दीवारें तोड़ें…हाथ में हाथ नहीं तो क्‍या, छूटे न किसी का साथ…चंद रोज की बात है यारों…’

इसके बाद वह कोरोना वॉरियर्स के लिए कह रहे हैं,’ देखना है अगर रब को, तो देख लो तुम उन सबको… खुद खतरे में उम्‍मीद बांट रहे हमको…खड़े मुकाबिल मौत के न एक पल को भी डरते हैं..सजदा इनको बार-बार, हम सौ सलाम करते हैं…इन्‍हें हौसला देकर…हम मुश्किल को देंगे मात…चंद रोज की बात है यारों…’ बॉबी देओल का य‍ह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

Also Read: अब Salman Khan ने शुरू किया Being Haangryy फूड ट्रक, जरूरतमंदों को इससे पहुंचा रहे राशन

वहीं सलमान खान ने हाल ही में जरूरतमंदों के लिए बैलगाड़ी और ट्रैक्टर में राशन भरकर भेजा था. अब उन्‍होंने Being Haangryy नाम से फूड ट्रक की शुरुआत की है. एक वीडियो सामने आया है जिसमें फूड ट्रक पर Being Haangryy लिखा हुआ और इससे जुड़े कर्मचारी लाइन में लगे आम लोगों को एक-एक कर राशन के जरूरी सामान बांट रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में यह ट्रक मुंबई के खार रोड स्थित स्‍टेशन के बाहर खड़ा दिख रहा है. बीइंग ह्यूमन सलमान खान का ब्रैंड है.

गौरतलब है कि सलमान खान ने लॉकडाउन की घोषणा के बाद ही फिल्म इंडस्ट्री के 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का ऐलान किया था. पहली किश्त के रूप में उन्होंने 6 करोड़ रुपये की धनराश‌ि 20 हजार वर्कर्स को दी थी.

Budhmani Minj
Budhmani Minj
Senior Journalist having over 10 years experience in Digital, Print and Electronic Media.Good writing skill in Entertainment Beat. Fellow of Centre for Cultural Resources and Training .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel