27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना को लड़कियों ने खून से लिखे थे खत, राजीव गांधी ने की थी खास गुजारिश

Rajesh Khanna Birth Anniversary: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्‍टार राजेश खन्ना का आज जन्मदिन है. राजेश खन्ना ने अपने दौर में जितनी लोकप्रियता हासिल की उसके लिए आज भी कई सुपरस्‍टार तरसते हैं.

Rajesh Khanna Birth Anniversary: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्‍टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का आज जन्मदिन है. राजेश खन्ना ने अपने दौर में जितनी लोकप्रियता हासिल की उसके लिए आज भी कई सुपरस्‍टार तरसते हैं. बॉलीवुड में उन्हें ‘राजेश खन्ना’ कहते हैं लेकिन दुनिया उन्हें प्यार से ‘काका’ पुकारती है. आज हमारे बीच राजेश खन्ना नहीं है, लेकिन उनकी शानदार फिल्में और उनका हंसमुख चेहरा दर्शक कभी भूल नहीं पाएंगे. आज उनके बर्थडे पर आपको बताते है उनसे जुड़ी कुछ खास किस्से…

1. राजेश खन्‍ना ने बॉलीवुड में अपने करियर का शुरुआत फिल्‍म ‘आखिरी खत’ से की थी. इसके बाद उन्‍होंने ‘बहारों के सपने’, ‘औरत के रूप’ और ‘राज’ जैसी कई फिल्‍मों में काम किया लेकिन कोई खास कामयाबी नहीं मिल पाई.

2. राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था, और उनके अंकल के.के तलवार ने फिल्मों में आने से पहले उनका नाम जतिन से बदलकर राजेश किया था.

3. राजेश खन्ना ने अपने फिल्मी करियर के दौरान काफी लंबे समय तक स्टारडम के सुनहरे दौर को देखा. वे बॉलीवुड के इकलौते अभिनेता हैं जिन्‍होने लगातार 15 सुपरहिट फिल्‍में दी थी. एक के बाद एक उनकी कई फिल्में सिल्वर जुबली साबित हुई थी.

Also Read: Coolie No 1 IMDb Rating : दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाई वरुण- सारा की ‘कुली नंबर 1’, IMDb में हासिल हुई इतनी रेटिंग

4. लड़कियों के बीच राजेश खन्ना बेहद लोकप्रिय थे. लड़कियां उन्हें खून से खत लिखे. कुछ ने तो उनकी फोटो से शादी तक कर ली थी.

5. कहा जाता है कि राजेश खन्ना ने बहुत सारा पैसा लॉटरी चलाने वाली एक कंपनी में लगा रखा था. जिसके जरिए उन्हें बहुत आमदनी होती थी.

6. 1969-71 में लगातार उन्‍होंने 15 सुपरहिट फिल्में दीं जिनमें ‘आराधना’, ‘इत्तफाक’, ‘दो रास्ते’, ‘बंधन’, ‘डोली’, ‘सफर’, ‘खामोशी’, ‘कटी पतंग’, ‘आन मिलो सजना’, ‘ट्रेन’, ‘आनंद’, ‘सच्चा झूठा’, ‘दुश्मन’, ‘महबूब की मेहंदी’, ‘हाथी मेरे साथी’ शामिल है.

7. राजीव गांधी के कहने पर राजेश राजनीति में आए थे. कांग्रेस की तरफ से कुछ चुनाव भी उन्होंने लड़े. जीते भी और हारे भी. लालकृष्ण आडवाणी को उन्होंने चुनाव में कड़ी टक्कर दी और शत्रुघ्न सिन्हा को भी हराया लेकिन बाद में उन्होंने सियासी मैदान से सन्यास ले लिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel