22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Brahmastra: ब्रह्मास्त्र के नए टीजर में मौनी रॉय-अमिताभ बच्चन का दिखा शैतानी लुक,इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का नया टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक जारी हुआ है. वहीं फिल्म का ट्रेलर 15 जून को आएगा.

Brahmastra Trailer: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन-दिनों अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) को लेकर सुर्खियों में है. आज रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी संग फिल्म की प्रमोशन करने के लिए विशाखापट्टनम पहुंचे. इस दौरान दोनों की तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं. फैंस ने एक्टर का जबरदस्त स्वागत किया. अब फिल्म का नया टीजर रिलीज हुआ है. फिल्म का ट्रेलर 15 जून को लॉन्च किया जाएगा. ब्रह्मास्त्र का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और इसमें आलिया के अभिनेता-पति रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं.

टीजर में दिखा मौनी रॉय का लुक

टीजर में रणबीर को शिव और आलिया को ईशा के रूप में दिखाया गया है, जो एक भयंकर तूफान में फंस गए है. यह फिल्म भगवान शिव की पौराणिक कथाओं और सर्वशक्तिमान ब्रह्मास्त्र पर आधारित एक काल्पनिक त्रयी का पहला पार्ट है. टीजर में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी के कलाकारों का फर्स्ट लुक भी सामने आया है. मौनी रॉय इसमें काफी भयानक और डरावनी लग रही हैं. टीजर में मौनी और रणबीर के बीच जंग सी होती दिख रही है. मौनी शैतान के लुक में है, वहीं रणबीर कपूर खून से लथपथ नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/CeNvWSkotBO/
Also Read: Mouni Roy Photoshoot: मौनी रॉय ने फ्यूजन साड़ी में बिखेरा हुस्न का जलवा, तसवीर देख फैंस हुए कायल

आलिया भट्ट ने ब्रह्मास्त्र के टीजर को शेयर करते हुए लिखा, “सिर्फ 100 दिनों में, ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन सब तुम्हारा होगा…15 जून को ट्रेलर आउट.” वहीं अयान मुखर्जी ने ‘ब्रह्मास्त्र’ के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “आज की खास तारीख पर एक स्पेशल वीडियो…ट्रेलर के लिए 15 दिन बाकी हैं. मूवी रिलीज के लिए 100 दिन बाकी है. यह जवानी है दिवानी है के आज 9 साल पूरे. और हां, हमारी कमांडर इन चीफ सृति का बर्थडे भी है.” उन्होंने हैशटैग ब्रह्मास्त्र ट्रेलर ऑन जून 15 भी लिखा. आपको बता दें कि मेकर्स ने रणबीर-आलिया की शादी के दौरान फिल्म का गाना केसरिया का टीजर रिलीज किया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel