26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीपावली, काली पूजा और छठ से पहले पटाखों पर कलकत्ता हाइकोर्ट ने दिया अहम फैसला

West Bengal News, Fire Crackers, Calcutta High Court, Diwali, Kali Puja, Chhath: कलकत्ता हाइकोर्ट ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर काली पूजा, जगद्धात्री पूजा और छठ महापर्व पर पटाखों के इस्तेमाल और बिक्री पर बृहस्पतिवार को प्रतिबंध लगा दिया. न्यायमूर्ति संजीव बनर्जी और अरिजीत बनर्जी की खंडपीठ ने दो जनहित याचिकाओं (पीआइएल) पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया. काली पूजा 15 नवंबर को है.

कोलकाता : कलकत्ता हाइकोर्ट ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर काली पूजा, जगद्धात्री पूजा और छठ महापर्व पर पटाखों के इस्तेमाल और बिक्री पर बृहस्पतिवार को प्रतिबंध लगा दिया. न्यायमूर्ति संजीव बनर्जी और अरिजीत बनर्जी की खंडपीठ ने दो जनहित याचिकाओं (पीआइएल) पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया. काली पूजा 15 नवंबर को है.

अदालत ने निर्देश दिया कि प्रतिबंध जगद्धात्री पूजा, छठ और कार्तिक पूजा के दौरान भी लागू रहेगा. अदालत ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान लागू होने वाले दिशा-निर्देश जैसे पंडालों में प्रवेश पर रोक आदि, काली पूजा के दौरान भी लागू होंगे. पीठ ने दुर्गा पूजा पर अदालत द्वारा निर्देशित दिशा-निर्देशों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए राज्य सरकार की सराहना की.

अदालत ने पुलिस को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि काली पूजा के दौरान मानदंडों को सख्ती से लागू किया जाये. अदालत ने कहा कि 300 वर्ग मीटर तक के क्षेत्र में काली पूजा पंडालों में 15 लोगों की अनुमति होगी और बड़े पंडालों में 45 व्यक्तियों की अनुमति होगी. पीठ ने विसर्जन के दौरान जुलूस की भी अनुमति नहीं दी.

Also Read: 200 से ज्यादा लोकल ट्रेनें चलाने का आज हो सकता है एलान, इन मुद्दों पर रेलवे और सरकार के बीच बनी सहमति

राज्य सरकार ने वायु प्रदूषण को रोकने के लिए काली पूजा और दीवाली के दौरान पटाखों को नहीं जलाने की लोगों से मंगलवार को अपील की थी. मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय ने कहा था, ‘हर किसी के सहयोग से, हम बिना पटाखों के काली पूजा और दीवाली त्योहारों को मनाना चाहते हैं. प्रशासन लोगों से पटाखों का इस्तेमाल नहीं करने की अपील करता है.’

पटाखा निर्माताओं के एक संघ ने पहले ही 53,000 से अधिक की संख्या में प्रत्येक लाइसेंस प्राप्त पटाखा डीलरों के लिए दो लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है. इनका कहना है कि इस संबंध में सरकार को पहले दिशा-निर्देश जारी करना चाहिए था, क्योंकि पटाखा व्यापारियों ने पहले ही स्टॉक जमा कर लिये थे.

Also Read: आदिवासी के घर भोजन कर बांकुरा में ममता सरकार पर बरसे अमित शाह, बोले, तृणमूल के खिलाफ लोगों के गुस्से को महसूस कर सकते हैं

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel