27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौकीदार से उठक-बैठक कराने के मामले में दो अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

अररिया : बिहार के अररिया जिला कृषि विभाग के अधिकारी के वाहन को रोक कर उनसे वैध पास मांगने पर एक चौकीदार को कथित रूप से उठक-बैठक कराये जाने के मामले में जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार एवं कृषि समन्वयक राजीव के खिलाफ बैरगाछी पुलिस चौकी में बृहस्पतिवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी.

अररिया : बिहार के अररिया जिला कृषि विभाग के अधिकारी के वाहन को रोक कर उनसे वैध पास मांगने पर एक चौकीदार को कथित रूप से उठक-बैठक कराये जाने के मामले में जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार एवं कृषि समन्वयक राजीव के खिलाफ बैरगाछी पुलिस चौकी में बृहस्पतिवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी.

इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ मामला बैरगाछी पुलिस चौकी के प्रभारी हरेंद्र कुमार के लिखित बयान पर राष्ट्रीय आपदा अधिनियम एवं भादवि की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया गया है. अररिया अनुमंडल पुलिस अधिकारी पुष्कर कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. यह मामला एक वीडियो के वायरल होने से प्रकाश में आया.

सूत्रों के अनुसार, पुलिस चौकी बैरागाछी चौक के अंतर्गत अररिया-जोकीहाट मार्ग पर सूरजपुर पुल के पास सोमवार को चौकीदार गणेश लाल ततमा ने लॉकडाउन के मद्देनजर जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के वाहन को रोका और वैध पास की मांग की. सूत्रों ने बताया कि इससे अप्रसन्न होकर कृषि अधिकारियों ने चौकीदार को कथित रूप से उठक-बैठक करवायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel