नरपतगंज.
नरपतगंज नगर पंचायत कार्यालय में मंगलवार को सामान्य बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद सन्नू कुमारी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें प्रमुख रूप से बिजली में लगातार अनियमितता को लेकर पार्षदों ने बिजली में सुधार लाने को लेकर विभाग से दुरुस्त करवाने समेत कई मांग रखी. वहीं नरपतगंज में लगातार जल-जमाव व कीचड़ को लेकर कई वार्डों में सड़क नहीं रहने को लेकर पार्षदों ने सड़क व नाला की मांग रखी. कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि पूर्व से प्राथमिकता के आधार पर 14 सड़क का टेंडर को लेकर टीएस करवा लिया गया है. जल्द ही सड़क का टेंडर हो जायेगा. वहीं बैठक में 12 सड़क व नाला का प्रस्ताव लिया गया. जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत में लग रहे हाइमास्क लाइट व सीसीटीवी कैमरा का कार्य 15 अगस्त से पूर्व पूरा कर लिया जायेगा. नगर पंचायत में लगातार जल-जमाव की समस्या को लेकर सक्षम मशीन जल्द ही खरीद करने की बात कही. बताया कि नगर पंचायत में करीब 03 लाख की हाउसिंग टैक्स की वसूली की गई है.वहीं आगामी 15 अगस्त की तैयारी को लेकर क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी को सूचीबद्ध कर सम्मान करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. मौके पर उप मुख्य पार्षद कुंती देवी, , स्वच्छता पदाधिकारी वंदना भारती, प्रधान सहायक सोनिका कुमारी, कनीय अभियंता मो मिराज ,आवास सहायक विनोद कुमार, वार्ड पार्षद प्रलयंकर सिंह उर्फ गब्बर सिंह, अमित पासवान ,उषा देवी ,रौशन आरा,नाजदा प्रवीण, भीम राय, केशव कुंदन, सुरेश पासवान, नागेश्वर पासवान, कौशल दास, डॉ भुट्टो, विवेक भगत, मो सैफुल्लाह राजीव सहनी, हेमलाल दास, संतोष यादव,बाल कुमार पासवान सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है