23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुलकाहा थाना से फरार दो तस्कर गिरफ्तार, दो पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज

फुलकाहा थाना से शनिवार की रात्रि शराब मामले में गिरफ्तार दो आरोपी हथकड़ी से हाथ निकालकर भाग गये थे

नरपतगंज.

फुलकाहा थाना से शनिवार की रात्रि शराब मामले में गिरफ्तार दो आरोपी हथकड़ी से हाथ निकालकर भाग गये थे. मामले में पुलिस ने टीम गठित कर पुनः दोनों फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि टीम ने एक आरोपी को सोमवार की दोपहर गिरफ्तार किया . वहीं दूसरे आरोपी को छापामारी कर सोमवार की देर रात गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामले को गंभीरता से लेते हुये एसपी ने लापरवाही के आरोप में फुलकाहा थाना के ओडी ऑफिसर राज तिवारी व सिपाही जयप्रकाश यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. गिरफ्तार दोनों फरार आरोपी रामघाट पंचायत के वार्ड संख्या 05 निवासी रोशन कुमार यादव पिता भूपेंद्र यादव व फरही कोशकापुर वार्ड संख्या 07 निवासी दीपेश कुमार यादव पिता किशुनदेव यादव बताया जा रहा है. मालूम हो कि पुलिस ने दोनों आरोपी को दो बाइक व 720 बोतल नेपाली शराब के साथ शनिवार को मानिकपुर से गिरफ्तार कर फुलकाहा थाना में हथकड़ी लगाकर रखा हुआ था. हाजत नहीं रहने के कारण साफ सुथरा जगह पर थाना के सिरिस्ता में बिठाया गया था. सुबह करीब चार बजे दोनों हथकड़ी से किसी तरह हाथ बाहर निकाल कर फरार हो गये थे. घटना के बाद फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाकर दोनों फरार आरोपी को पुनः अलग अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया गया. फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि फुलकाहा थाना से फरार दोनों आरोपी को पुनः गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel