सिकटी.
सिकटी पुलिस ने वाहन जांच करने दौरान गत सोमवार को बिना वैध कागज के एक चार पहिया वाहन को जब्त किया. इस दौरान वाहन पर सवार व्यक्ति ने पुलिस के साथ हाथापाई की. महिला पुलिस बल के साथ अभद्र व्यवहार किया. जिसके बाद आरोपी बिरेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया. पुअनि उज्जवल कुमार सिंह के प्रतिवेदन पर सिकटी थाना में बिरेंद्र पासवान पिता रामदेव पासवान साकिन उफरैल चौक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. जिसमें पुलिस के साथ हाथापाई, अभद्र व्यवहार करने व पुलिस हिरासत से जबरन छुड़ाने का प्रयास किये जाने के आरोप में मुख्य आरोपी के परिजन श्रवण पासवान सहित अन्य पांच को भी आरोपित किया गया है. सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है