24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBSE स्कूलों की तर्ज पर झारखंड में जल्द खुलेंगे सरकारी स्कूल, CM हेमंत सोरेन ने की घोषणा, देखें Pics

सरकार की महत्वाकांक्षी 'आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत सीएम हेमंत सोरेन कोडरमा पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य में निजी से भी बेहतर स्कूल खुलेंगे. गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी. जल्द ही CBSE पैटर्न पर ऐसे स्कूलों की शुरुआत होगी.

Undefined
Cbse स्कूलों की तर्ज पर झारखंड में जल्द खुलेंगे सरकारी स्कूल, cm हेमंत सोरेन ने की घोषणा, देखें pics 8
प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर होगा सरकारी स्कूल : सीएम हेमंत सोरेन

कोडरमा के बागीटांड स्टेडियम में सरकार की महत्वाकांक्षी ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य भर में अगले साल निजी विद्यालयों से भी बेहतर सरकारी स्कूल खुलेंगे. इसको लेकर तैयारी चल रही है. शिक्षकों को इसके लिए अलग से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सीबीएसई पैटर्न पर इन स्कूलों का संचालन किया जाएगा और इन स्कूलों में राज्य के गरीबों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.

Undefined
Cbse स्कूलों की तर्ज पर झारखंड में जल्द खुलेंगे सरकारी स्कूल, cm हेमंत सोरेन ने की घोषणा, देखें pics 9
सीएम ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया

सीएम हेमंत ने गठबंधन सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए विजन को सामने रखा, वहीं भाजपा का नाम लिए बिना विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि झारखंड में 20 वर्षों तक राज करने वाली सरकारों ने बंद कमरे में योजनाओं को समाप्त कर दिया था. हमारी सरकार ने जहां नजरें नहीं जा रही थी वहां योजनाएं पहुंचाई है. पूर्व की सरकार में भूखमरी की स्थिति थी. हाथ में राशन कार्ड होने पर भी जान चली गई. न खाने के लिए अनाज दे रहे थे न तन ढकने के लिए कपड़ा. हमने इस व्यवस्था को बदला है. हालांकि, हमारी सरकार बनते ही कोरोना का प्रकोप आ गया. उस समय केंद्र के सौतेले व्यवहार के बावजूद हमने जंग जारी रखी. राज्य के किसी मजदूर को मरने नहीं दिया गया. पहले दो वर्ष कोरोना का प्रकोप रहा.

Undefined
Cbse स्कूलों की तर्ज पर झारखंड में जल्द खुलेंगे सरकारी स्कूल, cm हेमंत सोरेन ने की घोषणा, देखें pics 10
75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देने का नियम बनाया

उन्होंने कहा कि इस वर्ष सुखाड़ की चुनौती है. हम सुखाड़ से भी निपटेंगे. सरकार का लक्ष्य है ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना. इसी को ध्यान में रखकर गांव-गांव में योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है. लोग विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर अपने को मजबूत करें. कहा कि झारखंड उन चुनिंदा राज्यों में शामिल है जिसकी प्रति व्यक्ति आय कोरोना काल के बाद भी बढ़ी है. यह सब कार्यों की मॉनिटरिंग और उसको धरातल पर उतारने से हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज तक की सरकारों ने जेपीएससी की नियमावली नहीं बनाई. हमने नियमावली बना 250 अधिकारियों की नियुक्ति की, जिसमें 33 बीपीएल परिवार के हैं. निजी क्षेत्र में हमने 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देने का नियम बनाया है.

Undefined
Cbse स्कूलों की तर्ज पर झारखंड में जल्द खुलेंगे सरकारी स्कूल, cm हेमंत सोरेन ने की घोषणा, देखें pics 11
सावित्रीबाई फूले योजना का जिक्र

सीएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य नौ लाख बच्चियों को सावित्री बाई फूले योजना से जोड़ने का भी है. सरकार द्वारा आयोजित शिविरों में अब तक 8.5 लाख आवेदन आ चुके हैं. समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान के साथ ही भविष्य की कार्य योजना बनाने को लेकर शिविर लगाया जा रहा है. अधिकारी गांव-गांव पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम में सीएम के अलावा मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, विधायक उमाशंकर अकेला, अमित यादव व अन्य मौजूद थे.

Undefined
Cbse स्कूलों की तर्ज पर झारखंड में जल्द खुलेंगे सरकारी स्कूल, cm हेमंत सोरेन ने की घोषणा, देखें pics 12
षड्यंत्र रचकर परेशान करने का प्रयास कर रहा है विपक्ष

सीएम हेमंत केंद्र पर हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि विपक्ष षड्यंत्र रचकर मुझे परेशान करने का प्रयास कर रहा है. कोरोना काल में कभी डीवीसी के बकाया के नाम पर, तो कभी कुछ के नाम पर पैसा काट लिया गया. अब लगातार बयानबाजी की जा रही है कि राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ा है, जबकि आज की ही रिपोर्ट है कि गुजरात के आरोपियों को भारत सरकार के कहने पर छोड़ने का काम किया गया है. इससे आरोपियों का मनोबल बढ़ेगा. आमलोग विपक्ष के इस घड़ियाली आंसू से बचें.

Undefined
Cbse स्कूलों की तर्ज पर झारखंड में जल्द खुलेंगे सरकारी स्कूल, cm हेमंत सोरेन ने की घोषणा, देखें pics 13
374 करोड़ की योजनाओं का हुआ शिलान्यास एवं उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के माध्यम से कोडरमा जिले में करीब 374 करोड़ की लागत वाली 519 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. इसमें 174 करोड़ 22 लाख 68 हजार की 355 योजनाओं का शिलान्यास और 199 करोड़ 92 लाख 64 हजार रुपये की 159 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है. वहीं, करीब 22 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel