27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलीगढ़ सेंट्रल बैंक गबन मामला- बैंक मित्र का सुसाइड नोट आया सामने, IPL खिलाने और रुपया ऐंठने का लगाया आरोप

अलीगढ़ः सौरभ गुप्ता नाम के बैंक मित्र का सुसाइड नोट सामने आया है. जिसमें लोगों को बैंक खाते से पैसा निकालने, आईपीएल का सट्टा खेलने जैसी बातें लिखी गई है. साथ ही राजनीतिक लोगों के नाम भी लिखे हैं. जिन पर आईपीएल सट्टा खिलाने और रुपए ऐंठने के आरोप है.

अलीगढ़ः सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में गबन के मामले में शाखा का मैनेजर और बैंक मित्र लापता है. बैंक मित्र ने घर पर सुसाइड नोट छोड़ा है. जिसमें कुछ राजनीतिक लोगों पर आईपीएल में सट्टा खिलाकर पैसा ऐंठने का आरोप लगाया है. हालांकि इस प्रकरण की जांच को आगरा से क्षेत्रीय प्रबंधक आए हैं. मैनेजर पर बैंक के 30 लाख रुपए गबन का मुकदमा थाना क्वासी में दर्ज कराया है. वहीं ग्राहक से लिखित शिकायत देने को कहा गया है.

आईटी टीम द्वारा जांच का आश्वासन दिया है. इस घटना में सौरभ गुप्ता नाम के बैंक मित्र का सुसाइड नोट सामने आया है. जिसमें लोगों को बैंक खाते से पैसा निकालने, आईपीएल का सट्टा खेलने जैसी बातें लिखी गई है. साथ ही राजनीतिक लोगों के नाम भी लिखे हैं. जिन पर आईपीएल सट्टा खिलाने और रुपए ऐंठने के आरोप है. सुसाइड नोट के विषय में सौरभ के परिवार वालों ने पुलिस को जानकारी दी है.

बैंक मित्र ने पत्र में खुद को बताया चोर

बैंक मित्र सौरभ गुप्ता ने पत्र में स्वीकार किया है कि मैं चोर हूं. लोगों को धोखा दिया है. मैनेजर को धोखा दिया है. लोगों के खाते से पैसे निकाले हैं. इस पैसे से IPL खिलाया गया. इसके चलते शाखा प्रबंधक फंस गए. इसमें मेरे परिवार का दोष नहीं है. मैं मरने जा रहा हूं. पुलिस प्रशासन से अनुरोध है कि परिवार को सुरक्षा प्रदान करें.

Undefined
अलीगढ़ सेंट्रल बैंक गबन मामला- बैंक मित्र का सुसाइड नोट आया सामने, ipl खिलाने और रुपया ऐंठने का लगाया आरोप 3
पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने क्या बताया

पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि खाताधारकों के खाते से रुपए गायब होने की शिकायत मिली है. प्रकरण की जांच की जा रही है. अमरजीत और सौरभ की तलाश जारी है. पुलिस ने सौरभ गुप्ता की लेखन शैली से पत्र की लेखनी का मिलान किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद इस पत्र को SFL की डॉक्यूमेंट्री शाखा को लेखनी जांच के लिए भेजा जाएगा.

Also Read: Same Gender Marriage : समलैंगिक विवाह के विरोध में अलीगढ़ के महिला संगठन , उठाई आवाज, जानिए डीएम से क्या -क्या पत्र में सत्ताधारी दल के पदाधिकारी का नाम भी आया सामने

पत्र में सौरभ गुप्ता ने सत्ताधारी दल के पदाधिकारी का नाम लिया है. आरोप है कि उसने व उसके साथियों ने आईपीएल का सट्टा खिलाया और पैसे ऐंठने शुरू किया. वहीं नेता हंगामे के समय बैंक शाखा पहुंच गए और खुद को पीड़ित बताने लगे. उन्होंने बताया कि उनका व्यापार और कंस्ट्रक्शन का काम है. बैंक में चालू खाते हैं. पिछले काफी समय से उनको खाते के लेन देन के विषय में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. उन्होंने बताया कि करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए खाते से गायब है.

रिपोर्टः अलीगढ़ आलोक

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel