24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छत्तीसगढ़ इलेक्शन : पहले चरण के चुनाव के लिए डॉ रमन सिंह समेत 7 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन पत्र

राजनांदगांव में तीन, डोंगरगांव में दो तथा भानुप्रतापपुर और डोंगरगढ़ में एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. राजनांदगांव से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. राजनांदगांव से डॉ रमन के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार दीपा लव रामटेके ने परचा दाखिल किया है.

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण की 20 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार (16 अक्टूबर) को छह प्रत्याशियों ने सात नामांकन पत्र दाखिल किए. राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में तीन, डोंगरगांव में दो तथा भानुप्रतापपुर और डोंगरगढ़ में एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. राजनांदगांव से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. राजनांदगांव से डॉ रमन के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार दीपा लव रामटेके ने परचा दाखिल किया है. प्रथम चरण में बस्तर संभाग की 12 निर्वाचन क्षेत्रों सहित राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई तथा कबीरधाम जिलों के आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने यह जानकारी दी है.

20 सीटों के लिए 20 अक्टूबर तक होगा नामांकन

प्रदेश में दो चरणों में हो रहे चुनाव के पहले चरण की 20 सीटों के लिए 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे. 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. प्रत्याशी 23 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. प्रथम चरण के लिए सात नवंबर को मतदान होगा, जबकि दोनों ही चरणों के लिए मतगणना तीन दिसंबर को एक साथ होगी.

Also Read: छत्तीसगढ़ चुनाव : बिलासपुर से 98 लाख के आभूषण और नकदी जब्त

प्रथम चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, केशकाल, कांकेर, भानुप्रतापुर, अंतागढ़, मोहला- मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा.

Also Read: छत्तीसगढ़ में गरजे अमित शाह, कहा- कांग्रेस फिर सत्ता में आई, तो तुष्टिकरण व वोट बैंक की राजनीति जारी रहेगी

90 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान

छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान कराए जा रहे हैं. पहले चरण की वोटिंग सात नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को. पहले चरण में 20 सीटों पर वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जबकि दूसरे चरण में 70 सीटों पर. कांग्रेस ने अब तक अपने 30 उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिसमें पहले चरण की 20 सीटों के लिए 19 उम्मीदवार शामिल हैं. वहीं, बीजेपी ने अपने 85 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel