24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी संग कनिका कपूर की सेल्‍फी वायरल, जानें इस तसवीर का सच ?

Kanika Kapoor selfie with PM Modi : मशहूर गायिका कनिका कपूर कोरोना वायरस पॉजिटिव (Coronavirus Positive) पाई गई हैं. वे बीते दिनों ही लंदन से लौटी थीं और कई पार्टियों में शिरकत भी की थी. कनिका कपूर की लापरवाही को लेकर लोग उन्‍हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. इस बीच उनकी एक सेल्‍फी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस सेल्‍फी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनिका कपूर ने आ रहे हैं.

मशहूर गायिका कनिका कपूर कोरोना वायरस पॉजिटिव (Coronavirus Positive) पाई गई हैं. वे बीते दिनों ही लंदन से लौटी थीं और कई पार्टियों में शिरकत भी की थी. कनिका कपूर की लापरवाही को लेकर लोग उन्‍हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. इस बीच उनकी एक सेल्‍फी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस सेल्‍फी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनिका कपूर ने आ रहे हैं. इस सेल्‍फी को देखकर बॉलीवुड और राजनीति जगत में हड़कंप मच गया है.

इस सेल्‍फी के सामने आने के बाद ऐसा कहा जाने लगा कि कनिका ने लंदन से लौटने के बाद पीएम मोदी के साथ सेल्‍फी ली है. यह तसवीर एक कार्यक्रम की है. इस तसवीर को अलग-अलग कैप्‍शन के साथ शेयर किया जा रहा है जिसे लेकर लोगों ने चिंता जताई है.

लेकिन मिली जानकारी के अनुसार यह तसवीर तकरीबन 5 साल पुरानी है. बताया जा रहा है यह तसवीर तब ली गई थी जब पीएम मोदी लंदन में थे. इस कार्यक्रम में कनिका कपूर भी पहुंची थीं. इस दौरान दोनों की तसवीर ली गई थी. हालांकि अब इस तसवीर को कुछ लोग सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह तसवीर हाल की है. लेकिन यह पूरी तरह गलत है.

इस तसवीर को साझा करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं और पीएम मोदी उनके साथ फोटो खिंचवा रहे हैं.’ एक और यू‍जर ने लिखा,’ जो देश के साथ गड़बड़ी कर रहा है उसके साथ पीएम मोदी तसवीर क्‍यों खिंचवा रहे हैं, यह गलत है.’ हालांकि हम आपको बता दें कि यह तसवीर 5 साल पुरानी है.

बता दें कि कनिका कपूर फिलहाल लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल में भर्ती हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल उनके बर्ताव से परेशान है. लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (SGPGI) के डायरेक्टर ने कनिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह इलाज में सहयोग नहीं कर रही हैं.

डायरेक्टर का कहना है कि कनिका को सभी जरूरी और अच्छी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. उनका आइसोलेशन रूम एयर कंडीशन है, जिसमें टॉयलेट है, पेशेंट बेड़ और एक टीवी है. उन्हें अस्पताल के कैंटीन से ग्लूटन फ्री डायट दी जा रही है. इन सबके बावजूद उनका व्यवहार ठीक नहीं है. उनके नखरे जारी हैं. वह मरीज नहीं बल्कि स्टार्स जैसा व्यवहार कर रही हैं. जिसके चलते स्टाफ परेशान है.

गौरतलब है कि कि लंदन से वापस लौटीं कनिका कपूर पर आरोप लग रहे हैं कि वो एयरपोर्ट पर बिना कोरोना जांच करवाए निकल आईं थी. प्रशासन के अनुसार 13 से 14 मार्च के बीच कनिका चार- चार पार्टियों शामिल में हुई थी, पहली पार्टी 14 मार्च को लखनऊ के ताज होटल में हुई थी. सूत्रों के मुताबिक, यह पार्टी कांग्रेस के पूर्व सांसद जितिन प्रसाद के ससुर आदेश सेठ ने दी थी. जिसमें कनिका कपूर भी शामिल हुई थी.

Budhmani Minj
Budhmani Minj
Senior Journalist having over 10 years experience in Digital, Print and Electronic Media.Good writing skill in Entertainment Beat. Fellow of Centre for Cultural Resources and Training .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel