22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus Update News: कोरोना की आहट से झारखंड अलर्ट, अब करना होगा इन Guidelines का पालन

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट किया है. झारखंड के स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराने के साथ लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है. एक बार फिर लॉकडाउन की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है.

Coronavirus Update News: चीन समेत अन्य देशों में एक बार फिर बढ़ते कोरोना संक्रमण (Coronavirus infection) के मामले को देखते हुए देश समेत झारखंड भी अलर्ट है. एक बार फिर लॉकडाउन की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए लोगों को सतर्क रहने की जररूत है. साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन (Covid-19 Guideline) का पालन करना अब जरूरी हो गया है.

केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य में जारी हुआ निर्देश

मालूम हो कि चीन के अलावा जापान, अमेरिका, कोरिया और ब्राजील में अचानक कोरोना संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. इसके बाद झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण (Test Track Treat Vaccinate) की रणनीति का पालन करने का निर्देश दिया है. वेरिएंट का पता लगाने के लिए सभी संक्रमितों की जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) कराने को भी कहा गया है. इधर, रिम्स में संक्रमित के भर्ती हाेने के बाद अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें संक्रमण के फैलाव को कैसे रोका जाये इस पर चर्चा की गयी.

इन नियमों का करना होगा पालन

चिकित्सकों की मानें, तो भारत के लोगों का अन्य देशों से आवागमन होते रहता है. ऐसे में संक्रमण फैलने की संभावना अधिक होती है. इसके लिए हमें और भी सतर्क रहने की जरूरत है. कोविड-19 के नये मामले पूर्व की अपेक्षा भयावह भी हो सकता है. इसलिए लोगों को कोविड-19 के नियम का पालन इस बार भी करना होगा. 

– मास्क पहना होगा जरूरी

– दो गज की दूरी रखना है

– भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें

– विदेशों से आने वाले लोग कोविड़-19 जांच अवश्य कराएं

– सैनिटाइजर का प्रयोग करें

– सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखना चाहिए

– यदि कोरोना का टीका नहीं लगवाया है, तो जल्द लगवा लेना चाहिए.

Also Read: चीन में बढ़े Corona के केस, अलर्ट मोड में झारखंड सरकार, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कही ये बात

राज्य में कोरोना से बचाव का निर्देश जारी : स्वास्थ्य सचिव

झारखंड के स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि दुनिया में दोबारा कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य में कोरोना से बचाव का निर्देश जारी कर दिये गये हैं. उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है.

झारखंड में अलर्ट, होगी उच्चस्तरीय बैठक : मंत्री

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर झारखंड में अलर्ट जारी किया गया है. केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश का पालन किया जायेगा. जल्द ही इसको लेकर उच्च स्तरीय बैठक होगी. झारखंड में जिनोम सिक्वेंसिंग मशीन आ गयी है. पीएसए प्लांट भी लगाये गये हैं. मामले में हम सजग हैं.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel