24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cristiano Ronaldo ने रचा इतिहास, 200 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले बने पहले खिलाड़ी, विजयी गोल दागकर मनाया जश्न

Ronaldo 200th Match: क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ने मंगलवार को पुर्तगाल के लिए अपना रिकॉर्ड 200वां मैच खेला. आइसलैंड के खिलाफ यूरोपियन चैंपियनशिप के क्‍वालीफाइंग मुकाबले में विजयी गोल दागकर इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्‍न मनाया.

Cristiano Ronaldo 200th Match: पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. रोनाल्डो अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने मंगलवार 20 जून को आइसलैंड के खिलाफ यूरोपियन चैंपियनशिप 2024 के क्वालिफाइंग मुकाबले में इस खास मुकाम को हासिल किया. रोनाल्डो ने इस मैच में विजयी गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 से जीत दिलाई और इस खास रिकॉर्ड का जश्‍न मनाया.

गीनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से हुए सम्मानित

इस मुकाबले से पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो को गीनिज वर्ल्ड रिकॉर्डस की तरफ से भी सम्मानित किया गया. रोनाल्डो ने इसी साल सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले कुवैत के बादर अल-मुतावा के 196 मैचों के रिकॉर्ड को तोड़ा था. रोनाल्डो ने आइसलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में 89वें मिनट में गोल करने के बाद अपने स्वाभाविक अंदाज में इस दोहरी खुशी का जश्न भी मनाया. 38 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने डेब्यू के लगभग 20 साल के बाद अपने 200 अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मुकाबले पूरे किए हैं. वहीं रोनाल्डो के नाम पर 123 अंतरराष्ट्रीय गोल अब तक दर्ज हैं. रोनाल्डो ने भी अपने 200वें मैच को लेकर यूईएफए की वेबसाइट को दिए बयान में इसे अविश्वसनीय उपलब्धि बताया.


रोनाल्‍डो ने जीत के बाद क्‍या कहा?

अपने 200वें मैच में जीत दर्ज करने के बाद रोनाल्‍डो ने कहा, ‘मेरे लिए यह अविश्‍वसनीय उपलब्धि है. यह शानदार है. फिर विजयी गोल दागा, जो कि ज्‍यादा खास है. हम ज्‍यादा अच्‍छा नहीं खेले, लेकिन खेल में ऐसा होता है. मगर हमने गोल दागा और मेरे विचार में हम इसके हकदार हैं. मैं बहुत खुश हूं कि 200 मैच खेले, लेकिन यह जीत मेरे लिए काफी यादगार रहेगी.’

मेसी से काफी आगे हैं रोनाल्डो

सबसे ज्यादा मैच की बात करें तो रोनाल्डो के बाद दूसरे नंबर पर कुवैत के बदर अल मुतावा हैं. उन्होंने 196 मैच खेले हैं. मेसी 175 मैचों के साथ लिस्ट में 11वें स्थान पर हैं, जबकि भारत के सुनील छेत्री ने 137 मैच खेले हैं. अंतरराष्ट्रीय गोल के मामले में रोनाल्डो के बाद ईरान के पूर्व फुटबॉलर अली डेई का नाम आता है. उन्होंने 148 मैचों में 109 गोल दागे थे. पिछले साल फीफा वर्ल्ड कप में रोनाल्डो ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था.

Also Read: IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच आज होगा महामुकाबला, 5 साल बाद होगी कड़ी टक्कर

Sanjeet Kumar
Sanjeet Kumar
A sports enthusiast with a keen interest in Cricket and Football. Highly self-motivated and willing to contribute ideas and learn new things.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel