27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोजर फेडरर और राफेल नडाल की रोते हुए तस्वीर वायरल, विराट कोहली ने ऐसे किया रिएक्ट

रोजर फेडरर ने टेनिस से संन्यास ले लिया. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला राफेल नडाल के साथ खेला और हार गये. बाद में दोनों की रोते हुए तस्वीर वायरल हुई है. एक तस्वीर में दोनों अगल-बगल बैठे हैं, पीछे और भी खिलाड़ी मौजूद हैं और सभी की आंखों में आंसू हैं. इस तस्वीर की काफी सराहना हो रही है.

टेनिस के दो महारथियों रोजर फेडरर और रफेल नडाल ने एक-दूसरे के बगल में बैठकर हाथ पकड़कर एक साथ रोते हुए लोगों को एक और अविस्मरणीय पल दिया जिसे भविष्य में भी कभी नहीं भूला जा सकेगा. लंदन के ओ टू एरेना में एक भी आंख ऐसी नहीं थी जो नम नहीं हो जहां फेडरर ने लीवर कप के दौरान टेनिस के खेल से अश्रुपूर्ण विदाई ली. यह अविस्मरणीय और भावनात्मक क्षण था. जो खिलाड़ी फौलाद के बने प्रतीत होते थे वे भावनाओं में पिछलते नजर आ रहे थे. कोई संकोच नहीं था, कोई शर्म नहीं थी.

रोजर फेडरर शुक्रिया अदा करते-करते हुए भावुक

यह ऐसा ही अवसर था. जब रोजर फेडरर अपना आखिरी मैच खेलने के बाद अपने साथियों, अपने प्रशंसकों और परिवार का शुक्रिया अदा करने लगे तो उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े और फिर वह जोर-जोर से रोने लगे. यह अविस्मरणीय क्षण था, आखिर फेडरर भी इंसान ही हैं. इसमें कोई संदेह नहीं कि ये दोनों टेनिस कोर्ट पर कदम रखने वाले सबसे कड़े प्रतिद्वंद्वी रहे जिन्होंने खेल को फिर से परिभाषित किया. उन्होंने दिखाया कि मानव शरीर को कितना मजबूत किया जा सकता है और क्या हासिल किया जा सकता है.

Also Read: Roger Federer Retirement: फेडरर और सेरेना के संन्यास से टेनिस में शुरु होगा अल्काराज, स्वियातेक का दौर
फौलादी शरीर के अंदर एक बच्चे का दिल

इसके बावजूद उन्होंने दिखाया कि उनके फौलादी शरीर के अंदर उनके पास बच्चों जैसा दिल है जो जीत के उत्साह और हार की पीड़ा से कहीं अधिक चीजें समझता है. उन्होंने दिखाया कि खेल के मैदान में कड़े प्रतिद्वंद्वी होने के बावजूद आप अपने प्रतिद्वंद्वियों के प्रति सम्मानपूर्ण सकते हैं. यह एक प्रेरक मानवीय पहलू है जो फेडरर और नडाल को आज की दुनिया में एक अलग मुकाम पर ले जाता है जब आक्रामकता की आड़ में दूसरे का अपमान करना फैशन बन गया है. उन्होंने अपने हाथ में रैकेट लेकर जो किया वह हमेशा नवोदित खिलाड़ियों के लिए बहुमूल्य शिक्षा रहेगी.

विराट कोहली ने की तारीफ

उनका सार्वजनिक आचरण और जिस तरह से उन्होंने खुद को आगे बढ़ाया, वह बहुमूल्य और अनुकरणीय है. भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली ने भी उनकी खेल भावना की सराहना की. कोहली ने दोनों की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘किसने सोचा था कि प्रतिद्वंद्वी एक-दूसरे के प्रति ऐसा महसूस कर सकते हैं. यही खेल की खूबसूरती है। यह मेरे लिए अब तक की सबसे खूबसूरत खेल तस्वीर है.’ उन्होंने कहा, ‘जब आपके साथी आपके लिए रोते हैं तो आपको पता चलता है कि ईश्वर से मिली प्रतिभा के साथ आपने क्या हासिल किया है. मेरे मन में इन दोनों के लिए सम्मान के अलावा कुछ नहीं है.’

Also Read: PHOTOS: विदाई के वक्त भावुक हुए महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर, नडाल भी नहीं रोक पाए आंसु, देखें तस्वीरें
काफी विनम्र हैं फेडरर

फेडरर की विनम्रता को टेनिस के उनके साथियों ने भी प्रमाणित किया है. हाल ही में एक खिलाड़ी ने खुलासा किया कि कैसे ‘लॉकर रूम’ (जहां खिलाड़ी अपना सामान रखते हैं और कपड़े बदलते हैं) के अंदर फेडरर ‘कृपया’ और ‘धन्यवाद’ के बिना बात नहीं करते. ऐसा नहीं है कि उनके पास ऐसे क्षण नहीं थे जहां वे लड़खड़ा गये हों लेकिन दो दशकों से अधिक समय तक मर्यादा, सम्मान और नम्रता बनाए रखना आश्चर्यजनक है. उसके पास सबसे मुश्किल शॉट हैं, असंभव से दिखने वाले कोण से सहजता के साथ शॉट खेलना और फिर भी अहंकार उससे कोसों दूर था. वह एक जादुई शॉट खेलेता था लेकिन ऐसा करने के बाद चिल्लाता नहीं था. बस एक प्यारी सी मुस्कान के साथ वह बेसलाइन पर वापस चला जाता और अपने अगले शॉट के लिए तैयार हो जाता.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel