Cyclone in Chatra| इटखोरी (चतरा), विजय शर्मा : चतरा जिले के इटखोरी में आंधी चली और पैक्स गोदाम के निर्माण में इस्तेमाल हो रहा ‘ब्लू टिन शेड’ उड़कर गिर गया. इसकी वजह से एक मजबूर की मौत हो गयी. मृतक का नाम देवनारायण शर्मा उर्फ छोटन विश्वकर्मा है. इस हादसे में कालीचरण विश्वकर्मा घायल हुआ है. हजारीबाग के एक निजी क्लिनिक में उसका इलाज चल रहा है. घटना इटखोरी के परसौनी की है.
परसौनी पैक्स गोदाम का टिन शेड उड़कर मजदूरों पर गिरा
इटखोरी के परसौनी पैक्स गोदाम का निर्माण चल रहा था. इसी के लि ब्लू टिन शेड लगाया गया था. 27 अप्रैल की शाम करीब 7 बजे आंधी-तूफान में यह शीट उड़कर गिर गया. इसके नीचे दो लोग दब गये. तुम्बी चौक निवासी देवनारायण विश्वकर्मा उर्फ छोटन विश्वकर्मा की मौत हो गयी. संवेदक ने आश्वासन दिया कि मृतक के निकट परिजन और घायल को मुआवजा दिया जायेगा. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेजा गया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
थाना प्रभारी की मौजूदगी में मुआवजे पर बनी बात
देवनारायण विश्वकर्मा और कालीचरण विश्वकर्मा दोनों वहीं मजदूरी करते थे. घटना के बाद ग्रामीण मुआवजे की मांग करने लगे. दूसरे दिन रविवार 28 अप्रैल को थाना प्रभारी अभिषेक सिंह की उपस्थिति में थाना परिसर में मुआवजे पर सहमति बनी. यह भी तय हुआ कि घायल कालीचरण के इलाज का खर्च भी संवेदक वहन करेगा.
इसे भी पढ़ें
Aaj Ka Mausam: बारिश के बाद झारखंड में गिरा तापमान, मौसम हुआ सुहाना
रिम्स निदेशक को हटाये जाने के आदेश पर हाईकोर्ट ने लगायी रोक, सरकार से मांगा जवाब
Ghatshila News: मऊभंडार चौक पर भीषण आग, 5 दुकानें खाक, लाखों का नुकसान