27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दक्ष सुसाइड केसः गैर मजहब की लड़की से थी दोस्ती, छात्रा के पेरेंट्स ने अलग रहने के लिए बनाया था दबाव, FIR दर्ज

अलीगढ़ः ग्रीन पार्क के रहने वाले कर अधिवक्ता और सीए अमित निर्मल अपनी पत्नी के साथ 30 जून को मसूरी गए थे. घर में बड़ा बेटा दक्ष अकेला था. मसूरी से वापस लौटने पर दंपत्ति अपने फ्लैट में पहुंचे तो बेटे की लाश लटकती मिली.

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में डीपीएस में दसवीं के छात्र दक्ष की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आया है. दक्ष के साथ पढ़ने वाली गैर समुदाय की छात्रा मित्र के परिवार के खिलाफ थाना महुआ खेड़ा में मुकदमा दर्ज किया गया है. मृतक छात्र दक्ष के पिता ने आरोप लगाया है कि छात्रा के माता-पिता व एक अन्य कॉलर ने आत्महत्या के लिए उकसाया था. दक्ष पर छात्रा से दूरी बनाने का दबाव बना रहा था. हालांकि पुलिस इस तथ्य के सहारे जांच में जुट गई है.

छात्र के हाई स्कूल में 94 प्रतिशत अंक थे

ग्रीन पार्क के रहने वाले कर अधिवक्ता और सीए अमित निर्मल अपनी पत्नी के साथ 30 जून को मसूरी गए थे. घर में बड़ा बेटा दक्ष अकेला था, हालांकि हाई स्कूल में उसके 94% अंक आए थे. मसूरी से वापस लौटने पर दंपत्ति अपने फ्लैट में पहुंचे तो बेटे की लाश लटकती मिली. हालांकि पहले यह बताया गया कि गेम खेलने के दौरान डिप्रेशन में आकर सुसाइड कर लिया. वहीं कम नंबर आने से असंतुष्ट होने पर सुसाइड का मामला भी सामने आया. लेकिन परिवार इन सब बात से सहमत नहीं था. वहीं पुलिस ने दक्ष का मोबाइल और लैपटॉप लेकर गहराई से जांच करवा रही है. फॉरेंसिक लैब से जांच रिपोर्ट आनी बाकी है, लेकिन मृतक छात्र के पिता अमित ने थाना महुआ खेड़ा में मुकदमा दर्ज कराया है.

अमित का कहना है कि बेटे की मौत के बाद उसकी आत्महत्या के वजह को लेकर जो जानकारी की. उसमें पता चला कि दक्ष की सिविल लाइंस इलाके में गैर समुदाय की एक सहपाठी छात्रा से दोस्ती थी. इस दोस्ती पर छात्रा के परिवार का एतराज था. इसी एतराज के चलते 29 मई को छात्रा मोबाइल पर कॉल व टेलीग्राम पर संदेश दिया. मृतक छात्र दक्ष के पिता का कहना है कि दक्ष पर दबाव बनाया गया, जिसके चलते दक्ष ने ऐसा कदम उठाया. मृतक छात्र के पिता का आरोप है कि गैर मुल्क के नंबर से दक्ष को टॉर्चर किया गया, व्यक्ति कहता था कि गैर समुदाय के होने के कारण दोस्ती ठीक नहीं है.

गैर मजहब की छात्रा से थी दोस्ती

पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया है कि दक्ष से अपनी सहपाठी दोस्त से स्कूल के बाहर मिला करता था. एक दिन छात्रा के परिवार के करीबी ने देख लिया. उसी दिन से परिवार दोनों को अलग रहने के लिए दबाव बना रहा था. छात्रा के पिता सऊदी अरब में रहते हैं और छात्रा अपनी मां के साथ सर सैयय्द नमग में रहती है. बताया जा रहा है कि परिवार के करीबियों का दखल ज्यादा रहता है. वही यह भी जानकारी में आया है कि घटना के बाद छात्रा की तबियत खराब हो गई है. उसे परिजन उपचार के लिए दिल्ली ले गये हैं. वहीं पुलिस पूछताछ के लिए दिल्ली जाने की तैयारी कर रही है. जहां छात्रा के बयान दर्ज होंगे.

छात्रा से अलग रहने के लिए बनाया था दबाव

मृतक छात्र के पिता अमित का आरोप है कि दोनों में फ्रेंडशिप थी और छात्रा की मां और पिता ने दक्ष को कई बार कॉल और टेलीग्राम किया. जिसमें उसने मेरे पुत्र दक्ष को कई बार सुसाइड करने के लिए उकसाया और मजबूर कर दिया. अमित ने बताया कि दक्ष पर छात्रा से अलग रहने के लिए दबाव बनाया गया. वहीं छात्रा की मां शमा परवीन और पिता शहजाद सिद्दीकी की जान पहचान वाला व्यक्ति भी दक्ष के साथ छात्रा को देखकर बर्दाश्त नहीं कर सका और कहता था कि वह अलग धर्म का व्यक्ति है. अमित ने विदेश से आने वाली काल और छात्रा के पैरेन्ट्स का मोबाइल नम्बर का जिक्र भी किया है.

Also Read: अलीगढ़: प्लास्टिक कबाड़ के गोदाम में लगी आग, खत्म हुआ फायर बिग्रेड की गाड़ियों का पानी, मुश्किल से पाया काबू
दिल्ली जा कर पुलिस छात्रा से करेगी पूछताछ

वहीं थाना महुआ खेड़ा थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि दक्ष सुसाइड प्रकरण में परिवार के आरोप और मोबाइल से मिले तथ्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है. छात्रा के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. वह अभी दिल्ली में है और इस मामले में हर पहलू की जांच की जा रही है.

रिपोर्टः आलोक अलीगढ़

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel