25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : पूर्वी सिंहभूम के गमारिया में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला, पीड़ित परिवार न्याय की लगा रहे गुहार

पूर्वी सिंहभूम के गमारिया गांव में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला हुआ. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के बारीपदा रेफर कर दिया. वहीं, इस घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस आराेपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

बरसोल (पूर्वी सिंहभूम), गौरब पाल : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत ब्रामणकुंडी पंचायत स्थित गमारिया गांव में फनी भूषण नायक नामक ग्रामीण पर जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में फनीभूषण के सिर में काफी चोटें आयी. गंभीर रूप से घायल फनीभूषण को आनन-फानन में उसके परिवार वालों ने उसे बहरागोड़ा हॉस्पिटल ले गये, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के बारीपदा रेफर कर दिया. इधर, पीड़ित परिवार वाले न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

क्या है मामला

इस संबंध में पीड़ित फनी भूषण की ओर से बरसोल थाना को एक लिखित आवेदन दिया है. इस आवेदन में कहा गया कि पिछले दिनों दोपहर में तलाब में नहाने के बाद अपने घर आ रहा था. उसी समय गांव के सदानंद नायक तथा उसका पुत्र राहुल नायक मेरे साथ अचानक हाथापाई करने लगे. जब तक कुछ समझ पता तब तक दोनों लाठी-डंडे से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस दौरान वो सड़क पर गिर गया. उन्होंने आरोप लगाया कि सदानंद नायक द्वारा गला दबाकर मारने का प्रयास भी किया गया. लेकिन, शोर मचाने के बाद दोनो पिता-पुत्र मौके से फरार हो गया.

मारपीट कर अधमरा किया

पीड़ित के मुताबिक, मारपीट कर अधमरा करने के कारण उसके सिर से काफी खून बह रहा था. वहीं, बायें आंख से कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. उसी अवस्था में किसी तरह अपने घर पहुंचा. घर पहुंचते ही आनन-फानन में उन्हें बहरागोड़ा हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए बारीपदा रेफर कर दिया गया.

Also Read: गोड्डा : हेमंत सरकार पर बिफरे लोबिन हेंब्रम, बोले- बोआरीजोर के लोगों के साथ हुआ अन्याय, जाएंगे हाईकोर्ट

घर पर तीन बेटी के साथ रहती है पीड़ित के पत्नी

पीड़ित की पत्नी लाता नायक ने कहा कि घर पर अपने तीन बेटियों के साथ रहती हूं. मेरे पास इतना पैसा भी नहीं है कि मेरे पति को इलाज के लिए बेहतर हॉस्पिटल ले जा सकूं. मेरे पति की हालात काफी खराब है.वे चल-फिर भी नहीं सकते हैं. कुछ खा भी नहीं रहे हैं. उन्होंने न्याय की गुहार लगायी है.

पीड़ित व्यक्ति का सहायता करने वाले लोगों को मिल रही है धमकी

बीते गुरुवार को गमारिया शिव मंदिर प्रांगण में ग्राम प्रधान शंकर दत्त की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक में बताया गया कि घटना के दिन पीड़ित सदानंद नायक को आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाने के लिए चतुर्भुज नायक, रामजीवन नायक तथा गांव के कुछ लोग गये थे. इस दौरान आरोपी व्यक्ति की पत्नी टुंपा नायक द्वारा इन्हीं लोगों के ऊपर तथा ग्राम वासियों के ऊपर जिन्होंने पीड़ित के परिवारों को साथ दिया था, उनके साथ झूठा आरोप लगाने की धमकी दे रहे हैं. बैठक में उपस्थित लोगों ने पुलिस को बताया कि टुंपा नायक द्वारा कोई भी आरोप-प्रत्यारोप बिना जांच के नहीं माना जाए. इस बैठक में सेवा संस्था के दर्जनों सदस्य, मुखिया रंजीत सिंह, उप मुखिया पुतुल मुंडा, ग्राम प्रधान शंकर दत्त, संदीप दत्त, डमा राणा, मुन्ना नायक, अशोक सेन, गणेश नायक, शंभू सिंह, बुधु सिंह, चितरंजन सिंह, अजय दत्त, मंटू मुंडा, समीर नायक समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

जल्द सभी आरोपी होंगे गिरफ्तार : थाना प्रभारी

इधर, बरसोल थाना प्रभारी रामदयाल उरांव ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज हो गया है. फिलहाल, सभी आरोपी घर से फरार है. आरोपियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द सभी लोग गिरफ्तार होंगे.

Also Read: गुमला के आरकेडी कंपनी में दो मजदूरों की मौत मामले में जीएम सहित छह कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज,जानें पूरा मामला

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel